आखिर क्या है Crowdstrike? जिससे ठप हुआ microsoft का सर्वर पूरी दुनिया में हंगामा।

सुबह 10.30 बजे के बाद से माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई भारी गड़बड़ी की वजह से दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है Microsoft का सर्वर डाउन होने की वजह से दुनियाभर की Airlines, Banking System और share market का काम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

आखिर क्या है Crowdstrike? जिससे ठप हुआ microsoft का सर्वर पूरी दुनिया में हंगामा।

Follow us on                                            

मिली जानकारी के मुताबिक यह गड़बड़ी crowdstrike की वजह से से हुई है Microsoft के सर्वर में गड़‌बड़ी की वजह से पूरे दुनिभर में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा सर्वर में गड़बड़ी के बाद भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई है सिर्फ विमान सेवाएं नहीं बल्कि इस गड़बड़ी की वजह से कई देशों के बैंकिंग सिस्टम और Share market के काम पर बहुत बुरा असर पड़ा है बताया जा रहा है यह कि माइ‌क्रोसाफ्ट के सर्वर में ये समस्या क्राउडस्ट्राइक की वजह से आई है।

आखिर क्या है क्राउडस्ट्राइक?

क्राउडस्ट्राइक एक साइबर Securing company है यह दुनियाभर के अधिकांश computer और Laptop के लिए Advance Cyber Security provide करता है रिपोर्ट के मुताबिक Crowdstrike कर main product Falcon है जिसमें एक बड़ा error आया है।

क्राउडस्ट्राइक अपने यूजर्स को क्लाउड बेस्ट एंडप्वाइंट प्रोटेक्शन solution देता है Company का Falcon product नेटवर्क पर वायररस वाली files का पता लगाता है।

आपको बता दें Falcon एंडप्वाइंट सिक्योरिटी कर सकता है फिर चाहे सिस्टम आनलाइन हो या फिर आफलाइन।

माइक्रोसॉफ्ट में गड़बड़ी

Crowdstrike की वजह से पूरी दुनिया के लाखो करोड़ो Microsoft Windos Computer बुरी तरह से प्रभावित हुए है दुनियाभर के सिस्टम में यह खराबी क्राउडस्ट्राइक के एक अपडेट के बाद शुरु हुई इस Update के बाद Microsoft Windows support वाले अधिंकाश डिवाइस चलते चलते क्रैश हो रहे है यूजर्स के सामने लैपटाप पर अचानक से ब्लू स्क्रीन दिखाई दे रही है और लैपटाप रिकवरी मोड पर चला जा रहा है।

Crowdstrike के CEO ने क्या कहा?

Crowdstrike के CEO ने अपनी गलती स्वीकार की है उन्होने आगे भी कहा कि error की पहचान कर ली गई है और जल्द ही इस error को दूर करने की कोशिश की जा रही है।

Crowdstrike के इस अपडेट के कारण भारत के कई अस्पताल भी प्रभावित हुए है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/gonda-train-accident/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment