वीवो ने oppo और Samsung जैसी कंपनियों के फोल्डेबल स्मार्टफोन को टक्कर देने अपना पहला फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 3 pro को भारत में लांच कर दिया है इस नए वीवो के फोल्डेबल फोन की कितनी है कीमत? आइए जानते हैं।

Follow us on
Vivo X Fold 3 pro
Vivo का पहला Foldable smartphone भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लांच कर दिया है Vivo X Fold 3 pro के साथ कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री कर ली है कंपनी ने इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया है।
इसके अलावा फोन की ड्यूराबिलिटी की बात करें तो 12 सालों तक कोई भी व्यक्ति हर दिन इस फोन को 100 फोल्ड अनफोल्ड करेगा तो इस फोन में कुछ नहीं बिगड़ेगा और साथ ही इस फोन को फ्लैगशिप लेवल वाॅटर रेसिस्टेंस IPX8 रेटिंग मिली हुई है आइए जानते हैं इसके Specifications के बारे में विस्तार से-

Vivo X Fold 3 pro specification
डिस्प्ले
Vivo X Fold 3 pro को फोल्ड होने पर फोन में 6.53 इंच स्क्रीन मिलता है और वहीं अनफोल्ड होने पर फोन में 8.03 इंच का डिस्प्ले मिलता है।
डाइमेंसिटी
फोन को फोल्ड करने पर मोटाई 11.2mm है और बिना फोल्ड किये फोन की मोटाई 5.2mm है Vivo के इस फोन के वजन की बात करें तो इस फोन का वजन 236 ग्राम है।
कैमरा सेटअप
फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और साथ में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल का ZEISS टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है इस फोल्डेबल फोन में 4K सिनेमैटिक पोट्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग के फीचर्स दिए गए हैं सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फोन का फ्रन्ट कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया है।

बैटरी
फोन में 5700 mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 100 वाॅट वायर्ड और 50 वाॅट वायरलेस सपोर्ट के साथ आता है 100 वाॅट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की मदद से ये फोन 15 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।
प्रोसेसर
Vivo X Fold 3 pro फोन को स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर से लैस किया गया है।

Vivo X Fold 3 pro की कीमत
Vivo ने इस फोन को सिंगल वेरिएंट में पेश किया है जो 16GB Ram और 512GB storage के साथ आता है इस फोन की कीमत 1,59,999 रुपये है फोन की प्री बुकिंग ग्राहकों के लिए Vivo India के official store, Flipkart और Amazon पर शुरू हो गई है इस फोन की सेल 30 जून से शुरू हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/samsung-galaxy-f55-5g-launch-in-india/