जानी मानी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo ने अपना स्मार्टफोन Vivo T3 5G को भारत में लान्च कर दिया हैं यह फोन Vivo T2 5G का अपग्रेड वेरिएंट है कंपनी के नये फोन Vivo T3 5G में 5000 mAh बैटरी, Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट और 256GB स्टोरेज तक जैसे फीचर्स मिलते हैं यह फोन फ्लैट Amoled डिस्प्ले और अच्छे कैमरा क्वालिटी के सेटअप के साथ आता हैं कैमरे की बात करें तो Vivo T3 में Dual रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

Vivo T3 5G Prise in India-
Vivo T3 5G स्मार्टफोन के 8GB Ram+128GB Storage वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है और 8GB Ram+256GB Storage वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये हैं स्मार्टफोन की Sale 27 मार्च दोपहर 12 बजे से Vivo इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और Flipcart पर शुरू होगी।

Vivo T3 5G के फीचर्स
Vivo T3 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+Amoled डिस्प्ले है Vivo T3 5G स्मार्टफोन में 50MP का Sony IMX 882 OIS सेंसर वाला मेन कैमरा है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 16MP है जिसमे 4K वीडियो रिकार्डिंग, 2x पोर्ट्रेट जूम, सुपर नाइट मोड और एक फ्लिकर सेंसर मौजूद हैं। Vivo T3 5G फोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी होगी जो 44W फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ आएगी।
Vivo T3 5G का स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन क्रिस्टल फ्लेक और काॅस्मिक ब्लू में आएगा।

Vivo अपने स्मार्टफोन पर एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का Instant Discount और SBI बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का Exchang बोनस भी दे रहा है कंपनी 31 मार्च तक Vivo.com से खरीदारी करने वाले ग्राहको को VNXE710 ईयरफोन भी मुफ्त देगी।
Vivo का यह बजट स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है।