Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा हुए भावुक

फिनटेक सेक्टर की सबसे मानीजानी कम्पनी Paytm के लिए 2024 काफी मुसीबतों से भरा रहा है रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा Paytm Payments Bank पर बैन लगाए जाने के बाद Paytm अपने सबसे मुश्किल समय से गुजर रही है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का फैसला Paytm कम्पनी पर मानों मुसीबतों का पहाड़ बनकर गिरा Paytm कम्पनी कर कारोबार घटा और उसे कस्टमर भी गंवाने पड़े।

Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा हुए भावुक
                                            Image source: Instagram

Follow us on

कम्पनी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा हालांकि कम्पनी अपने खोए हुए बिजनेस को हासिल करने की भरमार कोशिश कर रही है इस दिक्कत को लेकर Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भावुक होते हुए कहा कि कम्पनी मेरी बेटी की तरह थी उन्होने आगे भी कहा कि यह झटका पर्सनल है मेरी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है।

विजय शेखर शर्मा ने इस घटना के बारे में क्या कहा?

Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा ने एक इवेंट में हिस्सा लेते हुए कहा कि फाउंडर होने के नाते पेटीएम मेरे लिए एक बेटी जैसी थी यह बहुत भावुक कर देने वाली घटना है।

100 अरब डॉलर की कम्पनी बनाना चाहते है।

Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने कम्पनी की वैल्यूएशन को 100 अरब डालर तक ले जाने का लक्ष्य रखा है हालांकि Paytm के लिए यह लक्ष्य पाना एक बड़ी चुनौती होगी क्योंकि RBI की कार्यवाही के बाद इसका वैल्यूएशन घटकर करीब 3.5 अरब डालर पर आ गया है।

                                            Image source: Instagram

मेरी बेटी की तरह है कंपनी

विजय शेखर शर्मा ने कहा कि वह इससे भी चुनौतीपूर्ण वक्त से गुजर चुके है आगे उन्होने कहा जब मै 2013-14 में फंड जुटा रहा था तब हमारे फंड खत्म हो रहे थे आज यह बात मायने रखती है एक फांउडर के रूप में मेरी कम्पनी मेरी बेटी की तरह है यह ऐसा है जैसे स्कूल में टाॅप करने वाली बेटी किसी प्रवेश परीक्षा के रास्ते में एक्सीडेंट का शिकार हो गई यह एक ऐसा एहसास है जो थोड़ा व्यक्तिगत भावनात्मक है।

स्टार्टअप को लेकर सरकार की तारीफ

विजय शेखर शर्मा ने आगे कहा कि सरकार ने स्टार्टअप को मुख्यधारा में लाकर उनके लिए सचमुच स्वर्णकाल की शुरुआत कर दी है उन्होंने कहा कि यह उन दिनों के मुकाबले एक आश्चर्यजनक बदलाव है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/up-hathras-accident/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment