राजकुमार राव का विक्की विद्या और त्रिपाठी डुमरी का वीडियो जो लम्बे समय से चर्चा में है इसके टीजर ने खूब धूम मचाया और अब मेकर्स ने इसका धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

Follow us on
वीडियो में राजकुमार और त्रिपाठी के अलावा मल्लिका शेरावत भी नजर आई है फैंस उन्हें देखकर काफी खुश है फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और त्रिपाठी डुमरी एक साथ नजर आएंगे Trailer से पहले विक्की विद्या का एक टीज़र वीडियो जारी किया गया था जिसमें दोनों प्रमुख सितारों को समाचार एंकर के रूप में दिखाया गया।
ट्रेलर में क्या दिखाया गया है?
ट्रेलर में दिखाया गया कि ऋषिकेश के एक माध्यम वर्गीय परिवार के राजकुमार त्रिपाठी से विवाह कर रहे है असली मजा तो शादी की रात के बाद आता है अच्छी बात यह है कि मल्लिका शेरावत लम्बे समय बाद फिल्म में नजर आई उन्हें एक खूबसूरत अंदाज में देखा गया है और बिल्कुल साफ साफ है कि लोग एक्ट्रेस के दिवाने हो जाएंगे इसके साथ फिल्म में काफी मजेदार कामेडी है जिससे आपको काफी आनंद मिलेगा। फिल्म में काफी अच्छे-अच्छे एक्टर को दिखाया गया है।

फिल्म में जबरदस्त चर्चित स्टार हैं
फिल्म में त्रिपाठी राजकुमार राव, मल्लिका, विजय राज, मस्त अली, अर्चना पूरन सिंह, मुकेश तिवारी, अर्चना पटेल, राकेश बेदी, टीकू तलसानिया और अश्विनी कालसेकर जैसे काफी दिग्गज एक्टर भी नजर आएंगे इस फिल्म को राज शोडलिया ने फिल्म को लिखा और निर्देशित किया।
पुराने गाने का एक और रिमिक्स
पंजाबी गाना दलीरा मेहंदी ना ना रे आज भी सदाबहार गानों में से एक माना जाता है यह गाना अक्सर पार्टियों और शादियों में चार चांद लगा देता है फिल्म में इस गाने का रीमिक्स है इतना ही नहीं इसमें आपको ऑयली मेहंदी की झलक भी देखने को मिलेगी यह फिल्म टी- सीरीज़, वाकाओ फिल्म्स,बालाजी टेलीफिल्म्स और थिंकिंग पिक्चर्स का संयुक्त उद्यम है यह फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें