वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई चीजों को सस्ता करने का एलान किया है उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टैक्स घटाने का एलान किया है इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना सस्ता हो जाएगा।
वित्त मंत्री के टैक्स से जुड़े एलान के बाद मोबाइल और बैटरी, कपड़ा, कैंसर की 36 दवाएं, लेदर जैकेट और कई इलेक्ट्रिक उपकरणों को खरीदना आसान हो जाएगा।

बजट 2025 में क्या-क्या हुआ सस्ता?
• 36 कैंसर दवाएं
• मेडिकल उपकरण
• LED सस्ती
• भारत में बने कपड़े
• मोबाइल फोन और बैटरी
• लेदर जैकेट
• जूते
• बेल्ट
• पर्स
• ईवी वाहन
• LCD
• LED टीवी
• हैंडलूम कपड़े
बजट 2025 में क्या क्या महंगा हुआ?
इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी 10 से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी है इसलिए अब यह महंगा हो जाएगा इससे स्मार्ट व्हाइट बोर्ड महंगा हो जाएगा जो स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज और दफ्तरों में प्रेजेंटेशन के काम आता है।
बजट 2025 मे सस्ती हो जाएंगी दवाएं
सरकार ने दवाओं पर कस्टम ड्यूटी कम की है इसमें कैंसर की दवाएं शामिल है कैंसर और गंभीर बीमारी से परेशान लोगों के लिए 56 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी।
सरकार ने 36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट देने का ऐलान किया है इसका फायदा उन मरीजों को मिलेगा जो कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की दवाएं खरीदते हैं।
बजट 2025 में Gold और Silver की कीमतों पर नहीं होगा असर
2024 के बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 6% तक घटाने का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन इस बजट में कोई बदलाव नहीं किया गया है ऐसे में सोना और चांदी के दाम में कोई बदलाव नहीं होगा।

बजट 2025 क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी बढ़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को तोहफा देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत लोन लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है यानी कि किसान 3 लाख की जगह 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
नए Tax स्लैब और नई दरें
बजट में सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब और इनकम टैक्स दरों में बदलाव का प्रस्ताव रखा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नए स्लैब के तहत 4 लाख रुपये तक की आय पर जीरो टैक्स, 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक की आय पर 5%, 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक की आय पर 10%, 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये की आय पर 15%, 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक की आय पर 20% , 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये तक की आय पर 25% और 24 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30% इनकम टैक्स लगेगा।
बजट 2025 मे किसको होगा कितना फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने कहा कि सरकार ने समय-समय पर टैक्सपेयर्स के बोझ को कम किया है 2014 के ठीक बाद जीरो टैक्स स्लैब को बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया गया, जिसे 2019 में बढ़ाकर 5 लाख रुपये और 2023 में 7 लाख रुपये कर दिया गया उन्होंने आगे कहा कि न्यू टैक्स रिजीम में अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा हालांकि, कैपिटल गेन्स आदि में यह व्यवस्था नहीं लागू होगी इनकम टैक्स स्लैब और रेट में बदलाव से किसको कितना फायदा होगा, इसे नीचे दिए पॉइंट्स से समझ सकते हैं।
(1) 12 लाख की आय वाले टैक्सपेयर्स को टैक्स में 80,000 का लाभ मिलेगा क्योंकि उनकी देनदारी शून्य हो जाएगी।
(2) 16 लाख तक की आय वाले टैक्सपेयर्स को 50,000 रुपये का लाभ मिलेगा।
(3) 18 लाख की आय वाले टैक्सपेयर्स को 70,000 रुपये का लाभ मिलेगा।
(4) 20 लाख रुपये की आय वाले को 90,000 रुपये का लाभ मिलेगा।
(5) 25 लाख रुपये की आय वाले टैक्सपेयर्स को 1,10,000 रुपये का लाभ मिलेगा।
(6) 50 लाख रुपये की आय वाले टैक्सपेयर्स को भी 1,10,000 रुपये का लाभ मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/american-plane-crash-broke-many-families-and-dream/