मशहूर फैमिली show तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभिनेता शैलेश लोढ़ा पर इस समय दुखों का पहाड़ टूट गया है उनकी जीती जागती जिंदगी में अंधेरा सा छा गया है शैलेश लोढ़ा के पिता के निधन होने पर वे अपने आप को बिल्कुल अकेला महसूस कर रहे है।

Follow us on
मिली जानकारी के अनुसार शैलेश लोढ़ा के पिता काफी समय से बीमारी से पीड़ित चल रहे थे इस खबर से Industry में मानो शोक की लहर है हर कोई शैलेश के इस दुःख की घड़ी में उन्हें हिम्मत दे रहा है लेकिन पिता को खोने का दर्द शैलेश लोढ़ा अपने आप को सम्भाल नही पा रहे है उन्होने सोशल मीडिया पर अपने पिता के निधन के बाद एक Emotional post Share किया है।
पिता के देहान्त के बाद शैलेश लोढ़ा काफी इमोशनल हो गए
शैलेश लोढ़ा ने अपने Instagram Account पर पिता श्याम सिंह लोढ़ा संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

इस तस्वीर में वो पिता के कंधे पर हाथ रखकर एक मोहक मुस्कान देते नजर आ रहे है साफ जाहिर हो रहा है कि ये तस्वीर शैलेश लोढ़ा के लिए कितनी अनमोल है इस तस्वीर के साथ शैलेश ने बेहद इमोशनल कैप्शन लिखा है उन्होंने लिखा जो भी हूँ आप की परछाई हूं आज सुबह के सूरज ने जगत तो रोशन किया पर हमारी जिन्दगी में अंधेरा हो गया, पापा ने देह त्याग दी, आंसुओं की भाषा होती हो कुछ लिख पाता, एक बार फिर से कह दीजिए न बबलू।
शैलेश लोढ़ा के फैंस तक ने दी श्रद्धांजलि
शौलेश लोढ़ा ने जैसे ही पिता की मौत की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की स्टार्स और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे हर कोई उन्हें ढांढस बंधा रहा है शैलेश लोढ़ा के पोस्ट पर कमेंट कर तारक मेहता शो की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने लिखा- ओम शांति… अपना ध्यान रखो। इसके अलावा सुनीला पाल ने भी श्रद्धांजलि दी इस खबर से फैंस को भी काफी दुःख हुआ है।
शैलेश लोढा एक्टर होने के साथ-साथ एक लेखक और कवि है उन्होंने कई सालों तक ‘वाह वाह क्या बात है’ नाम के शो को होस्ट किया है इसमें देशभर के कवि आकर अपनी रचनाओं को सुनाया करते थे शैलेश खुद भी कई बार अपनी कविताओं को फैंस के लिए सुना चुके है सोशल मीडिया पर भी वो अपनी कविताएं शेयर करते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/tamil-actor-bijli-ramesh-passes-away-in-chennai/