साउथ अभिनेता बिजली रमेश का बीमारी के कारण 46 वर्ष की आयु में हुआ निधन

साउथ एक्टर बिजली रमेश काफी दिनों से बीमारी से जूझ रहे 26 अगस्त को निधन हो गया बिजली रमेश 46 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया वे काफी अच्छे कलाकार थे कामेडी के क्षेत्र में उनका बड़ा बोलबाला था बिजली रमेश Prank वीडिया के जरिए मशहूर हुए थे और बाद में उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया अभिनेता का अंतिम संस्कार चेन्नई के MGR नगर के पास हुआ।

साउथ अभिनेता बिजली रमेश का बीमारी के कारण 46 वर्ष की आयु में हुआ निधन
                                        Image source: Instagram

Follow us on               

बिजली रमेश को कौन सी बीमारी थी?

अभिनेता बिजली रमेश लीवर से जुड़ी समस्याओं का इलाज करवा रहे थे कुछ महीने पहले उनके परिवार के सदस्यों ने उनके सहकर्मियों से उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील की थी।

शराब के आदी थे बिजली रमेश

कई इन्टरव्यू में बिजली रमेश ने बताया था कि वे शराबी के आदी है जिसकी वजह से उन्हे जीवन में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उन्होंने खुद लोगो को शराब की लत से दूर रहने और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह दी थी बिजली रमेश की मौत की खबर सामने आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की जाने लगी कई दिग्गज सितारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कौन कौन सी फिल्मों में काम किया ?

बिजली रमेश चर्चा में तब आर जब वे Youtube पर एक स्केच ग्रुप के prank वीडियो में दिखाई दिए वो वीडियो वायरल हो गया और 2018 में वो पॉप कल्चर में छा गए।

साल 2018 में उन्हें नयनतारा और निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार की ‘कोला मवु कोकिला’ के लिए एक विशेष प्रचार गीत के लिए चुना गया था बिजली रमेश ने अपनी एक्टिंग की शुरूआत तमिल सिनेमाओं से की अब तक वे हिप हॉप आदि की ‘नटपे थुनाई’ गहने अमला पॉल की ‘आदाई’ ज्योतिका की ‘पोन मगल वंघल’ और जयम रवि की ‘कोमाली’ जैसी कई फिल्मों में नजला चुके है

                                         Image source: Instagram

कॉमेडी के लिए मशहूर थे बिजली रमेश

बिजली रमेश टेलीविजन के पाक कला आधारित रियालिटी शो ‘कुकू विद कोमाली’ के प्रतिभागियों में से एक थे खुद को रजनीकांत का प्रशंसक बताने वाले बिजली रमेश ने अपने करियर में ज्यादातर कामेडी रोल ही किया करते थे हालांकि पिछले कुछ महीनों से ही अपनी बीमारी के कारण बिस्तर पर थे।

बिजली रमेश का कौन सा सपना अधूरा रह गया?

बिजली रमेश की ख्वाहिश दिग्गज एक्टर रजनीकांत संग काम करने की थी लेकिन उनका यह सपना अधूरा ही रह गया बिजली रमेश राजनीकांत के बहुत बडे फैन थे।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/mpox-virus/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment