
UP Police Constable के एक अभ्यर्थी जिनका धर्मेंद्र सिंह है। उनका Admit Card खूब चर्चा में है। चर्चा में इसलिए है, कि इन्होने UP Police का फार्म भरा था और Admit Card पर Sunny Leone की Photo आ गई है, हलांकि रजिस्ट्रेशन संख्या और आधार संख्या धर्मेंद्र सिंह का है। लेकिन Admit Card पर Sunny Leone का फोटो होने के कारण धर्मेद्र सिंह UP Police की इस परिक्षा से वंचित रह गये धर्मेंद्र सिंह 2 साल प्रयागराज में रहकर तैयारी की फिर उसके बाद महोबा आ गये। उनका सपना था कि वो एक Contable बने up में ।धर्मेंद्र का कहना है की जब वो शुरू में Admit Card निकलवाये था तब उन्ही की Photo थी लेकिन बाद में कैसे बदल गया। मामला जब चर्चा में आया, तो Crime Branch रविवार से धर्मेंद्र के गांव पहुँची और धर्मेंद्र सिंह से पूछताछ की, पूछताछ में धर्मेद्र सिंह ने बताया की वे महोबा के एक Ciber cafe पर UP Police का फार्म filup करवाया था, और परिक्षा का centre कन्नौज आया था। धर्मेद्र ने बताया की 13 तारीख को जब मैंने Admit Card निकलवाया तो Admit Card में धर्मेद्र की जगह Sunny Leone की photo आयी इसी कारण से धर्मेद्र इस परिक्षा से वंचित रह गये। धर्मेद्र ने UP सरकार योगी आदित्यनाथ जी से गुहार लगाई है की उनका Paper दोबारा लिया जाए।