‘सिंघम अगेन’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है फिल्म की रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसमें ये करोड़ों बटोर रही है ऐसे में दर्शक फिल्म के पहले दिन कलेक्शन को लेकर भी एक्साइटेड हैं कि आखिर ‘सिंघम अगेन’ कितने करोड़ से ओपनिंग करेगी।

‘सिंघम अगेन’ की रिलीज में अब कुछ घंटे ही बचे हैं और जानकारों की मानें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अब तक 10.52 करोड़ रुपए कमा लिए हैं ऐसे में अलग-अलग ट्रेड एनालिस्ट फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन प्रीडिक्ट कर रहे हैं कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी ओपनिंग डे कलेक्शन के रुझान सामने आने लगे हैं जिसके मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर सकती है।
‘सिंघम अगेन’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
माने जाने सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के एडवांस बुकिंग कलेक्शन और फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट दोनों बेहतर है कई रिपोर्ट की माने तो सिंघम अगेन’ के ओपनिंग कलेक्शन के आंकड़े अलग-अलग हैं जानकारो के मुताबिक फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस 57 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है ट्रेड एनालिस्ट रोहित जैसवाल का कहना है कि फिल्म पहले दिन 42-45 करोड़ रुपए कमाएगी वहीं बॉलीवुड हंगामा की मानें तो फिल्म 40 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग कर सकती है।

सिंघम अगेन और भूल भुलैय्या 3 की टक्कर
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का सामना बॉक्स ऑफिस पर अनीस बाज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से होना है दोनों फिल्में 1 नवंबर को सिनेमा घर में रिलीज हो रही हैं कार्तिक आर्यन स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग भी जारी है और ये ‘सिंघम अगेन’ से आगे चल रही है हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मारेगा, ये तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा।
सिंघम अगेन में सलमान खान का जबरदस्त कैमियो
रोहित शेट्टी की फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है अजय देवगन की इस पिक्चर में पहले से ही एक लंबी चौड़ी स्टार कास्ट नजर आ रही है दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर खान समेत कई स्टार्स धमाल मचा रहे हैं लेकिन फिर भी रोहित शेट्टी चाहते थे कि बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) और चुलबुल पांडे (सलमान खान) का क्रॉसओवर हो सलमान खान भी मान गए, हां और न करते-करते मौका आ ही गया 1 नवंबर को सलमान खान बड़े पर्दे पर नजर आएंगे उनका फिल्म में कैमियो होने वाला है ऐसा कहा जा रहा है कि उनका पिक्चर में 2 मिनट का कैमियो होगा जो साल भर की कसर पूरी करने के लिए बहुत है।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/devara-part-one-box-office-collection-day-one/