Sikandar Trailer: फैंस को ईदी देने को तैयार सलमान खान, रिलीज हुआ एक्शन ट्रेलर

बाॅलीवुड का सिकंदर, सलमान खान की धुआंधार फिल्म जिसका भाईजान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उसका ट्रेलर रिलीज हो गया है टेलर में सलमान खान मसीहा बने हैं लोगों को अत्याचारों से बचाकर दुश्मनों को सबक सिखा रहे हैं ट्रेलर को देखकर फैंस कमेंट सेक्शन में अपना क्रेज जमकर शो कर रहे हैं

Sikandar Trailer: फैंस को ईदी देने को तैयार सलमान खान, रिलीज हुआ एक्शन ट्रेलर
                       Image source: @beingsalmankhan

फैंस का इंतजार फाइनली खत्म हो गया है सिकंदर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है ट्रेलर देखकर सलमान खान के फैंस बहुत क्रेजी हो गए हैं भाईजान अपने फैंस को ईदी देने के लिए 30 मार्च को तैयार हैं भाईजान अपनी पिछली फिल्म जय हो, किक जैसे एक्शन रोल में नजर आ रहे हैं।

सिकंदर ट्रेलर देख फैंस हुए क्रेजी

इस फिल्म की कहानी सिकंदर यानी सलमान खान की है जो राजकोट का राजा माना जाता है वो शहर का राॅबिनहुड भी है फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के लिए वो संजय है लेकिन कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से सिकंदर को मुंबई शहर में कदम रखना पड़ता है फिर शुरू होती है फिल्म की कहानी।

ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है वहीं ट्रेलर में भाईजान का स्वैग फैंस का दिल जीत रहा है यूजर्स कमेंट करके अपना क्रेज शो कर रहे हैं एक यूजर्स ने कमेंट किया, धमाकेदार, जबरदस्त, आउटस्टैंडिंग भाईजान का एक्शन परफॉर्मेंस दूसरे यूजर्स ने लिखा, ब्लाॅकबस्टर भाई ट्रेलर देखकर सबसे खास बात ये है कि ये किसी साउथ इंडियन फिल्म का रीमेक नहीं लग रहा है।

सलमान खान के स्वैग के साथ रश्मिका मंदाना का रोल इसे जबरदस्त बना रहा है इस फिल्म में काजल अग्रवाल के साथ बाहुबली फेम सत्यराज और शरमन जोशी का अहम किरदार है।

                                                      Sikandar Trailer

सलमान और रश्मिका के दम पर कमाई करेगी ‘सिकंदर’

सलमान खान का बालीवुड में बड़ा नाम है वहीं रश्मिका मंदाना साउथ के साथ-साथ बाॅलीवुड में भी अपनी धाक जमा रही है लोगों ने रश्मिका मंदाना को पुष्पा 2 हो या छावा दोनों फिल्मों में खूब पसंद किया सलमान खान की इस फिल्म को सुपरहिट कराने में ईद की छुट्टियों का काफी फायदा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/pushpa-2-trailer-launch-in-patna-city/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment