काफी लंबे समय से हर कोई रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का इंतजार कर रहा था अब इंतजार खत्म हुआ इटली में आयोजित EICMA 2024 के दौरान कंपनी ने अपनी नई मोटरसाइकिल Flying Flea C6 से पर्दा उठा दिया है कंपनी ने इस बाइक को यूनिक लुक और अच्छा डिजाइन दिया है आइए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में –

रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक्स ग्राहकों के बीच काफी फेमस है कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को नए L प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की तरफ से आने वाली सभी इलेक्ट्रिक बाइक्स को इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।
डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में राउंड हेडलैंप्स, लॉन्ग फेंडर और गिरडर फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं अलॉय व्हील्स, राउंड मिरर और पतले टायर्स वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक तस्वीरों में सिंगल सीटर ऑप्शन के साथ नजर आएगी।
Royal Enfield Flying Flea C6 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस मोटरसाइकिल में एलईडी टर्न सिग्नल और एलईडी लाइटिंग, फुली डिजिटल टीएफटी सर्कुअल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिये गए हैं इसके अलावा इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सपोर्ट जैसी खूबियां भी मिलेंगी फिलहाल अभी इस बाइक के सभी फीचर्स से पर्दा उठना बाकी है Royal Enfield ने फिलहाल इस बाइक के फीचर्स, बैटरी और मोटर से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

Flying Flea C6 की एक बेहद खास बात ये है कि इसमें सस्पेंशन ड्यूटी के लिए गर्डर-स्टाइल फ्रंट फोर्क का इस्तेमाल किया गया है जो आज के समय की बाइक्स में देखने को नहीं मिलता है Flying flea C6 का फ्रेम फोर्ज्ड एल्युमीनियम से बना है इस बाइक में कंपनी ने एक प्रीमियम टच टचस्क्रीन TFT डैशबोर्ड को भी शामिल किया है।
Royal Enfield Flying flea C6 Price in India
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को कब तक भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा या फिर भारत में इस बाइक की कीमत कितनी होगी कंपनी ने इस पर फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी है।
इसे भी पढ़ें