Redmi 13x 5G फोन हुआ लॉन्च, 108MP कैमरा और 8GB RAM के साथ, जानें कीमत

Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi 13x 5G फोन को ग्लोबल मार्केट में 8GB RAM, 5030mAh बैटरी और 108MP कैमरा के साथ लॉन्च कर दिया है आइए जानते हैं Redmi 13x 5G फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से –

Redmi 13x 5G फोन हुआ लॉन्च, 108MP कैमरा और 8GB RAM के साथ, जानें कीमत
                                                  Image credit: Redmi

Redmi 13x 5G Specification

डिस्प्ले

Redmi 13x 5G के इस नए स्मार्टफोन में काफी प्रीमियम लुक का बढ़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा इस फोन में 6.79 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है फोन को तीन कलर आप्शन में पेश किया गया है।

Silk Gold

Midnight Black

Silk Blue

कैमरा

Redmi 13x 5G फोन में शानदार कैमरे का डिजाइन दिया गया है इसमें 108 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं इसके फ्रन्ट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है

बैटरी

Redmi 13x 5G फोन में 5030mAh की बैटरी दी गई है जो 33 वाॅट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर

Redmi 13x 5G फोन की दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसे MediaTek Helio G91 Ultra प्रोसेसर से लैस किया गया है।

                                                  Image credit: Redmi

Redmi 13x 5G Price

Redmi 13x 5G फोन की अभी सिर्फ वियतनाम में सेल होगी इस फोन को 2 storage वेरिएंट में पेश किया गया है जिसका पहला वेरिएंट  6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत वियतनाम में VND 4,290,000 है जो लगभग भारतीय रुपए में 14,300 के करीब होता है।

और इसका दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 128GB storage के साथ आता है जिसकी कीमत वियतनाम में VND 4,690,000 है जो भारतीय रुपए में लगभग ₹15,590 के करीब होता है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/lava-shark-launched-in-india-price-just-rs-6999/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment