जानी मानी कंपनी Realme अपने नये स्मार्टफोन Realme 12x 5G को भारतीय बाजार में 2 अप्रैल को लांच करेगी लांचिग से पहले कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। इस फोन की बिक्री Flipkart और Realme India के वेबसाइट पर शुरू होगी।

बैटरी-
Realme 12x 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी के साथ 45W SuperVooc फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा
कैमरा-
Realme 12x 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगपिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगपिक्सल हैं।
डिस्प्ले-
Realme 12x 5G के फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ Display के साथ IPS LCD पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स की पीक बाइटनेस मिलती है।

कीमत हुई कंफर्म-
कंपनी के मुताबिक Realme 12x 5G को भारत में 12 हजार रुपये से कम कीमत में लान्च किया जाएगा इस फोन की असल कीमत 2 अप्रैल को पता चलेगी इस स्मार्टफोन में 6GB/8GB/12GB RAM और 128/GB/256GB Internal Storage मिल सकता है।
प्रोसेसर-
Realme 12x 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटरी 6100+ प्रोसेसर से लैस होगा।
कंपनी के स्मार्टफोन को में Realme 12 सीरीज के अन्य मॉडल की तरह सर्कुलर रिंग वाला कैमरा का होगा, जिसमे कनेक्टिविटी के लिए 5G के साथ साथ Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type C चार्जिंग पोर्ट, साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स मिलेंगे इस फोन में Android 14 पर बेस्ड Realme U15.0 मिल सकता है।