राजस्थान के Jhunjhunu में copper mine की लिफ्ट टूटने से 14 अधिकारी फंस गये है इस टीम में कुछ वरिष्ट अधिकारी भी है 11 घण्टे से ज्यादा टाइम हो गया था अभी तक वो सभी लोग फंसे है सूचना मिलते ही प्रशासन भी आ पहुंची थी और बचाव दल को भी सूचना दिया गया बचाव दल भी अपने काम में जुड़ गयी है बताया जा रहा है कि अभी तक उनको खाना और दवाई पहुंचाया गया है।

जो अधिकारी फंसे है उनमें G.D. Gupta है और उपेन्द्र पाण्डेय है A.k. Sharma उनमें एक पत्रकार विकास परिक अरनव भण्डारी, यशोराज मीना, वनेन्द्र भण्डारी, निरंजन साहू, करन सिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, A.K. पायरा, हरसीराम भागीरथी ये जो नाम है अभी भी लिफ्ट में फंसे है।

फिलहाल बचाव दल अपना काम करने में जुड़ी है करीब 6-8 एम्बुलेंस को तैनात किया गया है मिली जानकारी के मुताबिक जो अधिकारी फंसे है वो लगभग 1800 मीटर नीचे गहराई में फंसे है बड़ी रेस्कू से अधिकारियों को बाहर निकाला गया बताया जा रहा है कि 11 घण्टे से अधिव बचाव अभियान चलाया गया डाक्टरों ने बताया कि सभी अधिकारी बिल्कुल ठीक है कुछ को हल्की सी चोट आयी है बाकी सब सही सलामत है।

इसे भी पढ़ें