अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा ने उन्हें दुनियाभर में पॉपुलैरिटी दिलवाई है साल 2021 में पुष्पा: द राइज रिलीज हुई थी फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर राज करने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़े अब एक बार फिर साऊथ एक्टर अल्लू अर्जुन अपने किरदार पुष्पा राज से लोगों का दिल जीतने की तैयारी कर चुके हैं पुष्पा 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमे अल्लू अर्जुन जबरदस्त ऐक्टिंग करते नज़र आ रहे हैं।

पुष्पा फिल्म के पार्ट 2 के ट्रेलर को देखने के बाद कहा जा सकता है कि ‘पुष्पा राज’ एक बार फिर फायर निकलेगा फिल्म के दूसरे पार्ट में कहानी को आगे बढ़ाया गया है पुष्पा 2 मूवी में देखने को मिलेगा कि अल्लू अर्जुन का किरदार छुपा हुआ है और सभी उसकी तलाश कर रहे हैं।
पुष्पा 2 में जबरदस्त डायलॉग
पुष्पा 2 ट्रेलर में एक से बढ़कर एक डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं, जिनके ऊपर सिनेमाघरों में खूब तालियां और सीटीयां बजेंगी फायर नहीं वाइल्ड फायर, नेशनल नहीं, इंटरनेशनल खिलाड़ी। पुष्पा राज के ऐसे मजेदार डायलॉग ट्रेलर में सुनने को मिले पुष्पा 2 में पुष्पा राज और श्रीवल्ली का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों ने अपना रिएक्शन भी देना शुरू कर दिया है।
पुष्पा 2 का ग्रैंड ट्रेलर कहाँ लांच किया गया?
पुष्पा 2 फिल्म का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट बिहार के पटना में रखा गया जहां फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर डायरेक्टर को देखा गया इस इवेंट में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म की स्टार कास्ट
पुष्पा पार्ट 2 में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे स्टार्स अहम किरदार की भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं ट्रेलर में सभी स्टार्स का धमाकेदार अंदाज देखने को मिला है साथ ही साथ जबरदस्त ऐक्टिंग भी देखने को मिलेगा।
पुष्पा 2 थिएटर में कब आएगी
पुष्पा 2 थिएटर में 5 दिसंबर को आ रही है, बता दें कि साल 2021 में आई पुष्पा फ्रेंचाइजी का सेकेंड पार्ट पहले 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होनी थी हालांकि, अब इसमें बदलाव किया गया है और इसे तय रिलीज डेट से 1 दिन पहले यानी 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।
पुष्पा 2 का बजट कितना है?
यह फिल्म 2021 की हिट पुष्पा: द रूल का बहुप्रतीक्षित सीक्वल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 400- 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी है इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है और यह 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/bhool-bhulaiyaa-3-box-office-collection-day-4/