POCO C61 एक बजट स्मार्टफोन है जिसे भारत में लान्च कर दिया गया है कंपनी ने अपने इस फोन को 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया है इसके अलावा पोको का नया फोन प्रीमियम ग्लास बैक और रेडिएंट रिंग डिजाइन के साथ लाया गया है।

कैमरा –कंपनी ने अपने नये फोन को 8MP Rear Camera कैमरा के साथ पेश किया है सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रन्ट कैमरा मौजूद हैं।
बैटरी और चार्जिंग –
POCO C61 के नये फोन में 5000 mAh बैटरी के साथ 10W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है कंपनी ने अपने नये फोन को टाइप सी चार्जर साथ पेश किया है।

डिस्प्ले और डिजाइन –
पोको ने अपने नये फोन को 6.71 इंच 90Hz+HD डिस्प्ले के साथ पेश किया है पोको का यह फोन Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ लाया गया है पोको के इस फोन में Side Fingerprint Sensor भी मौजूद है। फोन की थिकनेस 8.3mm है और इसका वजन 193 ग्राम है।
प्रोसेसर –
कंपनी ने इस फोन को Helio G36 प्रोसेसर के साथ पेश किया है।

POCO C61 की कीमत –
पोको के 6GB RAM+64GB Storage फोन की कीमत 6,999 रूपये है और 6GB RAM+128GB Storage की कीमत 7,999 रुपये है। मोबाइल की सेल 28 मार्च से Flipart पर शुरू होगी पोको ने इस फोन को तीन colour option Diamond Dust Black, Ethereal Blue और Mystical Green के साथ पेश किया है।