कॉमेडीयन बॉलीवुड एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, फैन्स से प्रार्थना की अपील

हिंदी फिल्मों और टीवी के कई शोज में अपने एक्टिंग से प्रभावित करने वाले एक्टर टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक आने की खबर सामने आई है एक्टर को सीने में तेज दर्द के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने हार्ट अटैक की जानकारी दी फिलहाल एक्टर की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है और वो डॉक्टर्स की निगरानी में है टीकू तलसानिया की खबर मिलने के बाद फिल्मी जगत के सितारे और उनके फैंस एक्टर के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

कॉमेडीयन बॉलीवुड एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, फैन्स से प्रार्थना की अपील
                                       Image source: Instagram

11 जनवरी 2025 को हॉस्पिटल की तरफ से एक्टर की हालत में सुधार की खबर दी गई बताया गया कि टीकू तलसानिया की तबियत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है और उनका इलाज चल रहा है एक्टर के परिवार ने उनके फैंस से प्राइवेसी बनाए रखते हुए उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की है।

अस्पताल में भर्ती हुए बॉलीवुड ऐक्टर टीकू तलसानिया

बॉलीवुड ऐक्टर टीकू तलसानिया को आप में से कई लोग हंगामा फिल्म में निभाए किरदार से जानते होंगे तो वहीं कुछ मालामाल वीकली से याद करते होंगे टीकू के अस्पताल में भर्ती होने वाली खबर के सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है वो इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर में से एक हैं उम्मीद की जा रही है कि डॉक्टर्स के इलाज के बाद वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे फिलहाल उनके परिवार की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में आए थे नजर टीकू तलसानिया

हाल ही में अभिनेता को राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया था फिल्म में एक्टर ने राजकुमार राव के पिता का रोल निभाया था इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जिगरा के साथ टक्कर देखने को मिली थी मूवी ने कमाई के मामले में खास प्रदर्शन नहीं किया था मगर दर्शकों को इसकी कहानी काफी पसंद आई थी।

बॉलीवुड ऐक्टर टीकू तलसानिया ने कहा अब अलग तरह की फिल्में बनती

उन्होंने कहा था कि अब वो समय चला गया जब इस तरह की फिल्में बनती थीं जिसमें कैबरे डांस होता था दो गाने होते थे एक कॉमेडियन रहता था जो अपना काम करके निकल जाता था हालांकि, अब तरीका बदल गया है अब कहानी को प्राथमिकता देते हुए फिल्में बनाई जा रही हैं उन्होंने कहा था कि वर्किंग पैटर्न के इस बदलाव में ये जरूरी है कि आप जो किरदार कर रहे हों वो कहानी का हिस्सा हो या आपकी पर्सनिलिटी फिल्म के किसी किरदार से मेल खाती हो।

                                        Image source: Instagram

बॉलीवुड ऐक्टर टीकू तलसानिया ने अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया 

इसके अलावा टीकू गोलमाल है भाई सब गोलमाल है, जिंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्त और सजन रे फिर झूठ मत बोलो, जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं उन्होंने हमेशा ही अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है और अपने अभिनय से लोगों को खूब हंसाया आज भी उनके किरदारों को खूब पसंद किया जाता है वे पिछले साल रिलीज हुई राजकुमार राव और तृ्प्ति डिमरी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आए थे।

कॉमेडीयन टीकू तलसानिया की करियर की शुरुवात

आपको बता दें, बॉलीवुड ऐक्टर टीकू तलसानिया का जन्म 7 जून 1954 को मुंबई में हुआ था उन्होंने सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, फोर्ट, मुंबई से शिक्षा प्राप्त की और मुंबई विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री ली अपने करियर की शुरुआत उन्होंने थिएटर से की, जहां उन्होंने ‘इंडियन नेशनल थिएटर, मुंबई’ के साथ काम किया।

1984 में टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ से उन्होंने टेलीविजन में कदम रखा, जबकि 1986 में फिल्म ‘प्यार के दो पल’ से बॉलीवुड में कदम रखा उन्हें अक्सर अपने कॉमिक किरदारों के लिए याद किया जाता है हाल ही में एक्टर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आए थे एक्टर के किरदार और फिल्म की कहानी को पसंद किया गया लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/oppo-reno-13-5g-oppo-reno-13-pro-5g-launched/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment