मामे जाने फिल्म स्टार अमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म “लापता लेडीज” आस्कर्स 2025 में भारत की ओर से आफिसियल एंट्री होगी फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 29 फिल्मों की लिस्ट में से लापता लेडीज से चुना है किरण राव के निर्देशन में बनी ये फिल्म इसी साल दो मार्च को सिनेमा घरो में रिलीज हुई थी।

हालांकि फिल्म कोई खास कमाई नही कर पायी लेकिन जिन्होंने इस फिल्म को देखा उन्होंने इस फिल्म की खूब तारीफ की फिल्म को आस्कर्स में देश की ओर से भेजे जाने के फैसले से किरण राव काफी खुश है मानो तो उनकी खुशी क ठिकाना ही नहीं है इस खबर के आने के बाद किरण राव ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हे सम्मानित महसूस हो रहा है।
किरण राव ने आगे भी खुशी का इजहार करते हुए कहा लापता लेडीज को अकैडमी अवार्ड्स के लिए भारत की ओर से आफिशियल एंट्री के तौर पर चुने जाने से मैं अन्दर से सम्मानित और बेहद खुशी महसूस कर रही हूँ।
उन्होंने आगे भी अपनी टीम के लिए कहा ये हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत का फल है टीम की कड़ी मेहनत और जुनून की वजह से ही ये कहानी पूरी हो पाई है किरण राव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म भारत की तरह पूरी दुनिया के लोगों को पसंद आएगी।
किरण राव ने कमेटी का शुक्रिया अदा किया
किरण राव ने आस्कर्स आफिशियल एंट्री की सेलेक्शन कमेटी का भी शुक्रिया अदा किया है किरण राव ने आगे कहा, मै सेलेक्शन कमेटी और उन तमाम लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होने इस फिल्म पर भरोसा किया ये अपने आप में एक बड़ी बात है कि इस साल कई बेहतरीन भारतीय फिल्मों के बीच चुना जाना एक बडा सम्मान है, साथ ही किरण राव ने अपने नजरिए को सपोर्ट करने के लिए आमिर खान प्रोडक्शन और जियो स्टूडियोज का भी धन्यवाद किया।

रवि किशन ने भी खुशी जाहिर की
लापता लेडीज को भारत की तरफ से आफिशियल आस्कर एंट्री बनाए जाने पर फिल्म के एक्टर रवि किशन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा मेरे लिए ये सपना सच होने जैसा मूमेंट है यह सबसे बड़ा सम्मान है और मैने कभी नहीं सोचा था कि मै कभी इतनी दूर पहुंच पाऊंगा ये मेरी जिंदगी की Best और सबसे बड़ी खबर है।
कई फिल्मों को पीछे छोड़ा
लापता लेडीज ने चार फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए अपनी जगह बनाई है इस फिल्म ने वाजहई, तंगलान, उलोजकुहू, और श्रीकांत को पीछे छोड़ते हुए आस्कर 2025 में अपनी जगह तय कर ली है।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/aditi-rao-hydari-and-siddharth-get-married/