Maharashtra: पार्ट टाइम जॉब ने महिला को बनाया कंगाल! ऑनलाइन टास्क पूरे करने के चक्कर में गवाएं 54 लाख रुपये।

मुंबई की एक 37 साल की महिला से ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया शख्स ने ऑनलाइन टास्क पूरे करने के चक्कर मे महिला के साथ 54 लाख रूपये की धोखाधड़ी की पुलिस के मुताबिक महिला ऐरोली की रहने वाली है वह मलाड के एक बैंक मे काम करती है दरअसल महिला एक पार्ट टाइम कमाई की तलाश में थी और वह ऑनलाइन टास्क फ्रॉड के झांसे में फंस गई।

Maharashtra: पार्ट टाइम जॉब ने महिला को बनाया कंगाल! ऑनलाइन टास्क पूरे करने के चक्कर में गवाएं 54 लाख रुपये।

7 मई को महिला के व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला मैसेज में सामने वाले शख्स ने खुद को एक इन्वेस्टमेन्ट कंपनी एचआर बताया और साथ ही महिला को घर से ही Freelaancing काम करने का आफर भी दिया उसने रेस्टोरेंट की ऑनलाइन रेटिंग और रिव्यू का काम बताया जिसमें 100 रूपये से 1000 रुपये देने की पेशकश रखी गई महिला को यकीन दिलाने के लिए एक डेमो टास्क भी किया गया जिससे महिला को अपने खाते में 200 रुपये मिले।

किस तरह से की गई धोखाधड़ी

महिला को जब अपने खाते में 200 रुपये मिले तो उसे यकीन होने लगा फ्रॉड कर रहे शख्स ने महिला को एक एक टेलीग्राम लिंक शेयर किया और आगे चलकर चैनल से जुड़ने के लिए कहा इस काम के लिए उसे 1000 रूपये का प्रीपेड काम करने के लिए कहा गया इससे महिला को 500 रुपये का फायदा पहुंचा बाद में महिला ने प्रीपेड टास्क के लिए 11 ट्रांजैक्शन में 54 लाख 30 हजार रुपये की इन्वेस्टमेंट की।

महिला ने 54 लाख रूपये बहुत मुश्किल से जुटाए थे और कुछ रिश्तेदारों से कर्ज लिया था बाद में महिला ने अपनी इन्वेस्टमेंट को withdraw करने की बात की तो महिला से और पैसे इन्वेस्ट करने को कहा गया अब महिला को समझ आने लगा की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है इस पूरे मामले के बाद महिला ने पुलिस से सम्पर्क करके आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

आनलाइन धोखाधड़ी में सुरक्षित कैसे रह सकते है

वर्क फ्रॉम होम या पार्ट टाइम पैसे कमाने के लालच में किसी तरह के लिंक पर क्लिक न करें इस तरह के किसी भी मैसेज का जवाब न दे हायर रिटर्न वाले फोन, मैसेज या ईमेल से साव‌धान‌ रहें किसी के साथ  काम शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छे से पता कर लें किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/rajashthan-jhunjhunu-copper-mine-lift-accident/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment