स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी One Plus ने अपना तगड़ा स्मार्टफोन One Plus Nord CE 4 Lite को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है इस फोन डूअल कैमरा सेटअप के अलावा कई अच्छे फीचर्स दिये गए हैं आइए जानते हैं इस फोन की खूबियों के बारे में –

Follow us on
One plus nord ce 4 lite specification
डिस्प्ले
One plus nord ce 4 lite में 6.6 इंच की Amoled डिस्प्ले दी गई है इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz है इस फोन में 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

One Plus Nord CE 4 Lite के कलर वेरिएंट
कंपनी ने इस फोन को तीन कलर आप्शन में पेश किया है।
• Mega Blue
• Super Silver
• Ultra Orange

कैमरा
One Plus Nord CE 4 Lite में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है इसके अलावा इस फोन में optical image stabilization का भी सपोर्ट दिया है फोन का फ्रन्ट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है।
बैटरी
One plus nord ce 4 lite में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 80 वाॅट supervooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है इस फोन में यूजर्स को लाॅन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप भी मिलेगा।
प्रोसेसर
कंपनी ने इस फोन को Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस किया है।
One Plus Nord CE 4 Lite की कीमत
कंपनी ने फोन को 8GB Ram के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है।
• 8GB Ram और 128GB storage 20,999 रूपये
• 8 GB Ram और 256GB storage 23,999 रूपये
बैंक ऑफर के जरिए ICICI बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा जिसके जरिए इस फोन के 128GB माॅडल को 19,999 रुपये और 256GB माॅडल को 22,999 में खरीदा जा सकेगा इस फोन की सेल 27 जून दोपहर 12 बजे कंपनी की वेबसाइट और ई काॅमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर शुरू हो जाएगी।
ये फोन Android 14 OS पर बेस्ड Oxygen OS 14 पर काम करेगा।
इसे भी पढ़ें