Honda कंपनी ने अपनी नई NX200 बाइक को भारत में लांच कर दिया है कंपनी ने इस बाइक को 1.68 लाख रुपए की (एक्स शोरूम) कीमत के साथ पेश किया है NX200 माॅडल होंडा की पुरानी बाइक CB200X का अपडेट वेरिएंट है आइए जानते इस बाइक में कौन-कौन से खास फीचर्स दिए गए हैं?

स्टाइल के मामले में NX200 बाइक में कुछ बदलाव किए गए हैं कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में कुछ नए फीचर्स अपग्रेट किया है इस बाइक में डुअल चैनल एबीएसए और ब्लूटूथ इंटीग्रेशन के साथ टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
Honda NX200 के फीचर्स
नई Honda NX200 का लुक CB200X जैसा ही है कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर आप्शन में लांच किया है जिसमें एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, रेडियंट रेड मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक रंग शामिल है इस बाइक में एक बोल्ड फ्यूल टैंक, LED हेडलैंप और X आकार काLED टेल लैंप दिया गया है।

Honda NX200 में 184.4cc का सिंगल सिलेंडर दिया गया है जो 8500 RPM पर 12.5kw का पावर और 6000 RPM पर 15.7 Nm टार्क जनरेट करता है इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है ।
Honda NX200 सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है बाइक की बुकिंग Honda की प्रीमियम डीलरशिप पर शुरू हो गई है साथ ही बाइक की डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/ktm-390-adventure-series-launched-in-india/