नेपाल में बुधवार के बड़ा विमान हादसा हुआ है राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब यह विमान टेकआफ कर रहा था उसी दौरान शौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया यह विमान पोखरा जाने के लिए खाना हुआ था यह विमान हादसा करीब 11 बजे हुआ मिली जानकारी के मुताबिक घटना स्थल से कुल 18 शव बरामद किये गये है।

Follow us on
कितने लोग विमान में सवार थे?
मिली रिपोर्ट के अनुसार TIA के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि पोखरा जाने वाले विमान में एयर क्रू सहित 19 लोग सवार थे यह विमान करीब 11 बजे दुर्घना ग्रस्त हुआ मौके पर पहुंचकर पुलिस और अग्निशमन कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य जारी किये।
विमान का पायलट भी हुआ बुरी तरह जख्मी
रायपोर्ट पर स्थित एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है पायलट की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है सुरक्षा कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।
चश्मदीदों ने क्या बोला ?
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने काठमांडू पोस्ट से बात करते हुए कछ, प्लेन रनवे के दक्षिण छोर से टेकआफ कर रहा था अचानक से इसमें झटका लगा इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच एक गड्ढे में गिर गया।

एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत ?
विमान हादसे में एक ही परिवार 3 लोगों की मौत हो गई है एयर लांइस की तरफ से बयान में कहा गया है कि फ्लाइट मेंटेनेंस मनुराज शर्मा और अपनी पत्नी प्रिया खतिवड़ा और चार साल के बेटे अधिराज शर्मा के साथ सफर कर रहे थे इसे हादसे में माता पिता और बच्चे तीनों की मौत हो गई।
रिपोर्टस के मुताबिक हादसे में मारे गए 17 लोग सौर्य एयरलाइंस के स्टाफ थे।
नेपाल में 14 साल में 12 विमान हादसे हुए
नेपाल के एयर इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में काफी विकास हुआ यह कई कठिन और पहाडी वाले इलाकों में काफी सेवाएं पहुंचा रहा था लेकिन खराब सुरक्षा व्यवस्था और ट्रेनिंग की कमी की वजह से यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं नेपाल में हर साल औसत एक विमान हादसा होता है साल 2010 से अब तक 12 प्लेन क्रैश हो चुके है।

एक बड़ा विमान हादसा 14 जनवरी 2023 को हुआ था यति एयर लाइन का Plane काठमांडू से 205 km दूर पोखरा में क्रैश हो गया था यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे।
सौर्य एयरलाइस का विमान नम्बर
जानकारी के मुताबिक प्लेन सौर्य एयरलाइंस का विमान नम्बर 9N-AME [CRJ200] था।
हादसे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री K.P Oli भी घटनास्थल पर पहुंचे।
इसे भी पढ़ें