क्या सच में Raj Anadkat और Munmun Dutta की सगाई हुई?

क्या सच में Raj Anadkat और Munmun Dutta की सगाई हुई?

  Social media पर एक खबर तेजी से फैल रही है, बताया जा रहा है कि Tarak Mehta ka Ulta chashma में टप्पू और बबिता का रोल करने वाले Raj Anadkat और Munmun Datta की सगाई हो गई है। लोग इस खबर आग की तरह फैला रहे है तो कोई इसकी मीम बनाकर मजे ले रहे है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2024 की शुरुआत में Munmun Datta और Raj Anadkat ने बड़ोदरा में सगाई कर ली। दोनों अपने परिवारों की मौजूदगी में सगाई की।

रिपोर्ट में लिखा गया, दोनों लम्बे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रह रहे थे। इसलिए show में काम कर रहे Team को इस खबर पर फरक नहीं पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मीडिया वालों ने Raj Anadkat और Munmun Datta से सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन दोनों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

इसी पर Munmun Datta ने अपनी चुप्पी तोडी और उन्होंने बताया कि ये सब खबरें बकवास और फर्जी है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है, उन्होंने आगे कहा कि इस बेकार की चीज पर मैं अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहती हूँ क्योंकि ऐसी खबरें कुछ दिन पर आती रहती है।

Munmun Datta की उम्र Raj Anadkat से ज्यादा है इसीलिए लोग इनके चरित्र पर कीचड़ उछालते है, इस खबर पर Raj Anadkat ने भी अपनी पोस्ट में लिखा कि ये खबर झूठी और बकवास है। ये खबर साल 2021 में भी आयी थी कि मुनमुन और राज दोनों रिलेशनशिप में है। इसपर मुनमुन दत्ता मीडिया वालों पर भड़की थी।

Munmun Datta ने अपने Instagram handle पर पोस्ट किया था कि मीडिया और उनके गैर जिम्मेदार पत्रकारों, आपको ये हक किसने दिया कि आप किसी की निजी जिन्दगी के बारे में मनगढ़ंत कहानियां बनाकर पोस्ट करें?

आपकी इन लापरवाही की वजह से लोगो की लाइफ को जितना नुकसान पहुँचता है, क्या आप उसकी जिम्मेदारी ले सकते है, आप तो अपनी TRP के लिए जवान बेटे के गुजरने का शोक मना रही मां के चेहरे पर कैमरा लगा देते हैं आप लोगों को शर्म आनी चाहिए।

Raj Anadkat और Munmun Datla कौन है?

Raj Anadkat और Munmun Datta मशहूर टीवी सीरियल Tarak Mehta ka ulta chashma में Actor है जिन्हे Tappu और Babita के नाम से जाना जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment