मुम्बई के वडाला में BMC के पार्क में हुई दो सगे भाईयों मौत।

सोनू और उनके पति मनोज वागरी मुम्बई के वडाला पुल के एक फुटपाथ पर बनी एक छोटी सी झोपड़ी बनाकर रहते थे।

मुम्बई के वडाला में BMC के पार्क में हुई दो सगे भाईयों मौत।
                                                                Footage: social

17 मार्च को उनके दो बच्चे 5 साल का अंकुश और 4 साल का अर्जुन  लापता हो गये अगले दिन पास में ही BMC के पार्क में टैंक में दोनों बच्चे अंकुश और अर्जुन के शव बरामद किये गये। सोनू के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे है।

जिस पार्क में दोनों बच्चों के शव बरामद किये गये वह नगरपालिका का है इस घटना के बाद परिसर की दीवारे ऊंची कर दी गई है। और टैंक में भी रोशनी कर दी गई है। आसपास के लोगों का कहना है कि अगर ऐसा पहले कर दिया जाता तो यह हादसा न होता ।

                                                                 Footage: social

मुम्बई उच्चन्यायालय ने इस हादसे का संज्ञान लिया और महानगरपलिका को नोटिस जारी किया।

मुम्बई उच्चन्यायालय ने BMC से सवाल किया है कि मुम्बई में इंसानी जान की कीमत क्या है?

क्या बजट की कमी या पैसा न होने की सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहने का कारण माना जा सकता है।

अब बच्चो के रिश्तेदार की मांग है कि जो लोग इस घटना के जिम्मेदार है उन्हे सजा दी जाय।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment