Motorola ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन moto g35 5G फोन को भारत में लांच कर दिया है इस फोन को 5000mAh की बैटरी और 50MP ड्यूल कैमरा के साथ पेश किया गया है आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में –

moto g35 5G फोन के फीचर्स
डिस्प्ले
moto g35 5G फोन की display की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच की Full HD+डिस्प्ले दी गई है यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आता है इस फोन को तीन कलर आप्शन के साथ पेश किया गया है।
• Leaf Green
• Midnight Black
• Guava Red

कैमरा
moto g35 5G फोन में शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा इस फोन के बैक साइड में 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं सेल्फी लवर्स के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी
moto g35 5G फोन में 5000mAh दमदार बैटरी दी गई है जो 20 वाॅट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर
moto g35 5G फोन को Unisoc T760 प्रोसेसर से लैस किया गया है।
moto g35 5G फोन की कीमत
moto g35 5G फोन को 4GB Ram और 128GB storage के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है इस फोन को कंपनी की official site के अलावा ई-कामर्स साइट Flipkart पर खरीद सकते हैं।
यह फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Hello UI skin पर काम करता है।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/iqoo-13-5g-phone-launched-in-india-check-price/