
भारत पहली बार इंसान को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है। इस मिशन का नाम गगनयान है 27 फरवरी को भारत सरकार ने गगनयान मिशन के तहत अंतरिक्ष मे जाने वाले चार यत्रियों की घोषणा कर दी हैं।
1.Prashant Balakrishnan Nair
2.Ajit Krishnan
3.Angad Pratap
4.Shubhanshu Shukla

गगनयान मिशन के पीछे भारत की स्पेस एंजेसी ISRO की कणी मेहनत हैं ISRO पिछले कुछ समय में दो अहम स्पेस मिशन लान्च कर चुकी हैं
1.चन्द्रयान
2.आदित्य एल-1
इन दो बड़े मिशन की सफलता के बाद ISRO “गगनयान” मिशन को सफल बनाने में जुटा हुआ है क्या है।
क्या है “गगनयान” मिशन?
इस मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रियो को 400 km की कक्षा में भेजा जाएगा और तीन दिन बाद उन्हें पृथ्वी पर सफलतापूर्वक लाया जाएगा ये मिशन कई चरणा में होगा होगा सबसे पहले मानवरहित मिशन होगा इसके सफल होने के बाद ही Astronaut को अंतरित्र में भेजा जाएगा इस मिशन में जिस क्रूमाड्यूल में बैठकर यात्री स्पेस में जाएंगे उस हिस्से को गगनयान कहा जा रहा है क्रूमाड्यूल दोहरी दीवार वाला केबिन है जिसमे कई प्रकार के Navigation system, Health System, Food Heater, Food Storage आदि लगे हुए हैं।
Full form of ISRO
INDIAN SPACE RESEARCH ORGANISAION
ISRO की स्थापना कब हुई ?
ISRO की स्थापना 15 August, 1969 को हुई ।
डॉ. विक्रम ए. साराभाई की दूरदर्शिता पर 1962 में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया था।
ISRO का मुख्यालय कहाँ है?
ISRO मुख्यालय बेंगलुरु है।
ISRO का पुराना नाम क्या है?
ISRO का पुराना नाम INCOSPAR है।
ISRO के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
श्रीधर परिकर सोमनाथ ISRO के वर्तमान अध्यक्ष है।