लांच हुआ ‘Lava Shark’ 5000mAh बैटरी और 50MP AI कैमरा के साथ, कीमत सिर्फ इतनी!

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपना नया स्मार्टफोन ‘Lava Shark’ को मार्केट में पेश कर दिया है इस फोन को शानदार डिजाइन और अच्छे फीचर्स के साथ पेश किया गया है यह फोन 5000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल AI कैमरा के साथ पेश किया गया है आइए जानते हैं फोन के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में विस्तार से-

लांच हुआ 'Lava Shark' 5000mAh बैटरी और 50MP AI कैमरा के साथ, कीमत सिर्फ इतनी!
                                                    Image credit: Lava

Lava Shark specification

• डिस्प्ले

इस फोन में 6.67 इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है ये फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है धूल और पानी की छीटों से बचाव के लिए इस फोन को IP54 रेटिंग भी दी गई है फोन को दो कलर आप्शन में पेश किया गया है।

Titanium Gold

Stealth Black

• कैमरा

इस फोन में 50 मेगापिक्सल AI रियर कैमरा और LED फ्लैश लाइट दिया गया है कैमरा फीचर्स में एआई मोड, पोर्ट्रेट, और एचडीआर सपोर्ट भी शामिल है सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है।

• बैटरी

फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18 वाॅट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

• प्रोसेसर

Lava Shark को UNISOC T606 प्रोसेसर से लैस किया गया है।

• अन्य फीचर्स

सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, ब्लूटूथ 5.0, वाई फाई 802, और यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है।

Lava Shark price in India

Lava Shark को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जो 4GB Ram और 64GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 6,999 रूपये है ये फोन एक साल की वारंटी और फ्री सर्विस एट होम के साथ पेश किया गया है।

Lava Shark फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/realme-p3-ultra-and-realme-p3-launched-in-india/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment