KTM ने भारत में लांच की 390 Adventure series, जानें इसके शानदार फीचर्स और कीमत?

प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली दिग्गज कंपनी KTM ने भारत में अपनी तीन नई Adventure series बाइक को लांच कर दिया है इस series में कंपनी ने 390 adventure, 250 adventure और 390 adventure X को पेश किया है KTM के किस बाइक में कौन-कौन से खास फीचर्स हैं आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

KTM ने भारत में लांच की 390 Adventure series, जानें इसके शानदार फीचर्स और कीमत?
                                                     Image credit: KTM

इस adventure बाइक को हाई परफोर्मेंस और कटिंग एज टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है आप चाहें लम्बी रोड ट्रिप पर जाएं चाहे आप ऑफ रोडिंग का मजा लें ये बाइक हर चुनौती के लिए तैयार रहेगी।

KTM 390 adventure के फीचर्स

KTM 390 adventure बाइक फीचर्स के मामले में बहुत कुछ खास है इस बाइक में वर्टीकल हेडलैंप और आउटलाइन में DRL दी गई है इस बाइक में 5 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है इस बाइक में ABS, क्रूज कंट्रोल, राइड बाय वायर, काॅर्नरिंग ABS और टेक्शन कंट्रोल दिये गए हैं इस बाइक में 399cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 46bhp और 39nm का टार्क जनरेट करता है।

KTM 390 adventure X के फीचर्स

KTM adventure X देखने में बहुत हद तक 390 adventure जैसे ही दिखता है इस बाइक में अलाय व्हील्स दिये गए हैं जबकि 390 adventure में स्पोक व्हील्स दिये गए हैं 390 adventure X में ऑफ रोड ABS और राइड बाय वायर का आप्शन दिया गया है।

                                                        Image credit: KTM

KTM 250 adventure के फीचर्स

KTM 250 adventure बाइक में 248cc का इंजन दिया गया है यह बाइक बहुत हद तक 390 adventure जैसी ही दिखती है इस बाइक में अंडरबेली एग्जास्ट सिस्टम दिया गया है इस बाइक में भी 5 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है इस बाइक को ड्यूल चैनल ABS के साथ पेश किया गया है।

390 adventure बाइक की कीमतें

KTM 390 adventure – 3,67,699 एक्स शोरूम प्राइस

KTM 390 adventure X – 2,91,140 एक्स शोरूम प्राइस

KTM 250 adventure – 2,59,850 एक्स शोरूम प्राइस

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/ola-gen-3-electric-scooter-launched-in-india/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment