कर्नाटक के हासन जिले में सड़क हादसे में पड़रिया पंचायत के फतेहपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह के 27 वर्षीय पुत्र आईपीएस अफसर हर्षबर्धन सिंह की मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पैतृक गांव सोनवर्षा राज प्रखंड के फतेहपुर में मातमी सन्नाटा छा गया सहरसा जिले ने अपना होनहार बेटा खो दिया उनके असामयिक निधन पर गांव सहित पूरे इलाके में शोक का मातम छा गया घटना की जानकारी मिलते ही जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी फतेहपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचने लगे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पड़रिया पंचायत के फतेहपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारी है उनके 27 वर्षीय पुत्र IPS अफसर हर्षबर्धन सिंह कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस थे वो स्थायी रूप से मध्य प्रदेश में रह रहे थे हर्षबर्धन सिंह अपनी पहली पोस्टिंग को लेकर ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए पुलिस की गाड़ी से होलेनरसीपुर जा रहे थे इसी दौरान हासन के किट्टाने के पास पुलिस गाड़ी की टायर फट गयी और अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में अधिकारी के सिर में गंभीर चोट लग लगी जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।
दो बार छोड़ चुके थे नौकरी
ग्रामीणों के अनुसार, वो गांव नहीं आते थे, लेकिन उनके बारे में ग्रामीणों को जानकारी मिलती थी वो बचपन से ही पढ़ने में होशियार थे 26 की उम्र में वो दो बार नौकरी छोड़ चुके थे हर्षबर्धन का छोटा भाई आनंद वर्धन आईआईटी इंजीनियर है और यूपीएससी की तैयारी कर रहा है हर्षबर्धन ने अपनी पढ़ाई इंदौर से पूरी की थी गांव में उनके एक मात्र चाचा हैं, जबकि एक चाचा सुपौल में एलआईसी में विकास अधिकारी हैं।
हर्षबर्धन ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस एकेडमी से चार सप्ताह की अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी हर्षबर्धन बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यभार संभालने वाले थे इधर घटना की जानकारी सोमवार को मिलते ही उनके पैतृक आवास पर सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन, सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार, काशनगर थानाध्यक्ष विक्की रविदास सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे।

CM सिद्धारमैया ने शोक व्यक्त किया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘हसन-मैसूर राजमार्ग पर किट्टाने सीमा के पास एक भीषण दुर्घटना में IPS अधिकारी हर्षबर्धन सिंह की मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ यह बहुत दुखद है कि जब वह आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे तो ऐसी दुर्घटना हुई है जब वर्षों की मेहनत रंग ला रही थी तो ऐसा नहीं होना चाहिए था मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर्षबर्धन की आत्मा को शांति मिले।
काफी होनहार थे हर्ष बर्धन सिंह
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हर्षबर्धन पढ़ाई में पहले से ही होनहार थे। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली थी हर्षवर्धन ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी लेकिन इंजीनियरिंग करने के बाद 2022-23 में उन्होंने UPSC पास किया था इसके बाद उन्होंने आईपीएस बनने का फैसला किया उन्हें ऑल इंडिया में 153वीं रैंक मिली थी।
कल यानी मंगलवार को होगा दाह-संस्कार
मौके पर बताया गया है मृतक आइपीएस अफसर हर्षबर्धन सिंह का पार्थिव शरीर कर्नाटक से हवाई जहाज से पटना आएगा जहां से सड़क मार्ग से शव मंगलवार सुबह तक पैतृक गांव पहुंचेगा मंगलवार को उनका दाह-संस्कार होगा।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/kannada-actress-shobitha-shivanna-dies-by-sucied/