मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने की खुदखुशी।

साउथ सिनेमा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने आत्महत्या कर ली है कन्नड़ सिनेमा में उन्होंने टीवी और फिल्मों दोनों में काम किया है कथित तौर पर उन्हें हैदराबाद स्थित उनके घर में मृत पाया गया है अभिनेत्री के निधन की खबर से मानो उनके घर में मातम सा छा गया है और उनके फैन्स मे उदासी सी छा गई है।

मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस शोभिता शिवन्ना ने की खुदखुशी।
                      Image source: @shobithashivanna

NAI की रिपोर्ट के मुताबिक, कन्नड़ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री ने 30 साल की उम्र में आत्महत्या की रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 नवंबर की रात को उन्होंने हैदराबाद के कोंडापुर में स्थित अपने घर में अपनी जान ले ली शोभिता शिवन्ना कर्नाटक के हासन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली थी और बीते दो साल से हैदराबाद में रह रही थी।

हालांकि अभिनेत्री की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार बेंगलुरु में किया जा सकता है।

शोभिता शिवन्ना का फ़िल्मी करियर

कन्नड़ की मशहूर एक्ट्रेस शोभिता ने बेंगलुरु जाने के बाद फिल्मी करियर की शुरुआत की थी बीते कुछ सालों के अंदर उन्होंने टीवी पर अपनी खास पहचान बना ली बता दें कि उन्होंने 12 से ज्यादा पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है इसमें गलीपाटा, मंगला गौरी, कोगिले जैसे लोकप्रिय धारावाहिक शामिल है फिल्मी करियर को लेकर बात करें तो एक्ट्रेस को एराडोंडला मूरू, एटीएम, ओंडू काथे हेलवा और जैकपॉट जैसी सफल फिल्मों में देखा जा चुका है अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती थी।

                      Image source: @shobithashivanna

पुलिस का बयान

इस मामले में पीएस गाचीबोवली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि कन्नड़ अभिनेत्री शोभिता शिवन्ना अपार्टमेंट में मृत पाई गई उन्होंने कथित तौर पर पीएस गाचीबोवली की सीमा के भीतर कोंडापुर में अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया गया है। 

बेंगलुरु में होगा अंतिम संस्कार

कर्नाटक के हासन जिले के सकलेशपुर की रहने वाली शोभिता शादीशुदा थी और पिछले दो साल से हैदराबाद में रह रही थी उनकी दुखद मौत के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है अधिकारी वर्तमान में मामले की जांच कर रहे हैं शुरुआती जांच में आत्महत्या की संभावना जताई गई है उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतिम संस्कार के लिए अभिनेत्री के शव को बेंगलुरु लाया जा सकता है।

शोभिता का आखिरी पोस्ट

शोभिता सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती थी 1 नवंबर को उनका आखिरी पोस्ट कन्नड़ राज्योत्सव और दिवाली के जश्न से जुड़ा था इसमें उन्होंने फैंस से उनकी नई फिल्म के लिए सपोर्ट भी मांगा था अब उनकी मौत की खबर से परिवार में तो शोक की लहर है ही इंडस्ट्री भी सदमें है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/cyclone-fengal-bay-of-bengal-imd-issues-alert/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment