Iran के president Ebrahim Raisi की Helicopter क्रैश में निधन हो गया है Ebrahim Raisi बेल्ल 212 हेलीकाप्टर में 8 लोगों के साथ सवार थे इब्राहिम रईसी और वहां के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियान समेत 9 लोगों की हेलीकाप्टर हादसे मे मौत हो गई।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत को लेकर अमेरिका ने भी शोक जताया है अमेरिकी विदेश विभाग ने ईरान के राष्ट्रपति की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
जिस हेलीकाप्टर से इब्राहिम रईसी की क्रैश में मौत हुई उस हेलीकाप्टर को खोजने के लिए ईरान ने तुर्की यूरोप से मदद की गुहार लगाई। तुर्की ने ड्रोन और यूरोप ने सैटेलाइट तैनात कर दिया बड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार तुर्की के ड्रोन ने हेलीकाप्टर क्रैश की साइट को खोज निकाला।

इब्राहिम रईसी के निधन पर PM Modi ने जताया दुःख?
इब्राहिम रईसी के निधन पर PM मोदी ने दुःख जताया पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन से गहरा सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
ईरान में तलाश के लिए 40 टीमें बनाई गई ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने आपात बैठक की साथ ही रिवोल्यूशनरी गार्ड को अलर्ट पर रखा गया।
आपको बता दे जो बेल्ल 212 रखा हेलीकाप्टर क्रैश हुआ वो अमेरिका में बना था बेल्ल 212 दो ब्लेड वाला माध्यम आकार का हेलीकाप्टर है इस हेलीकाप्टर पायलट समेत 15 लोग सवार हो सकते हैं।

कौन-कौन हेलीकाप्टर में सवार था?
• राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी
• विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान
• पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मलिक रहमती
• धर्मगुरु अयातुल्ला अल हाशिय
• पायलट
• को-पायलट
• क्रू चीफ
• हेड ऑफ सिक्योरिटी
• बाडीगार्ड
अभी तक यह नहीं पता चला कि यह हादसा किस कारण से हुआ।
इसे भी पढ़ें