जम्मू कश्मीर के लिए एक नए DGP के नाम की घोषणा कर की गई है हालांकि फिलहाल वह विशेष महानिदेशक (SDG) के पद पर तैनात रहेंगे 1 October के बाद वह केन्द्र शासित प्रदेश के पुलिस प्रमुख की कमान संभालेंगे।

Follow us on
मिली जानकारी के अनुसार IPS अधिकारी नलिन प्रभात 1992 बैच के आन्ध्र प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी है IPS नलिन प्रभात को 30 September 2024 तक के लिए जम्मू और कश्मीर पुलिस के विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है इसके बाद वह 1 अक्टूबर से जम्मू कश्मीर के DGP की जिम्मेदारी संभालेंगे।
आपको बता दें कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बुधवार को आंध्र प्रदेश कैडर के NSG DG नलिन प्रभात की तीन साल के कार्यकाल के लिए AGMUT कैडर में अंतर-राज्यीय प्रतिनियुक्ति को मंजूरी दी थी वरिष्ट IPS अधिकारी नलिन प्रभात वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के महानिदेशक के कार्य कार्यरत थे।
वर्तमान में आर आर स्वैन DGP पद पर कार्यरत है इसके बाद नलिन प्रभात इस पद को संभालेंगे।
कौन है नलिन प्रभात
नलिन प्रभात हिमांचल प्रदेश के मनाली के मूल निवासी है ये आंध्रप्रदेश कैडर के 1992 बैच के IPS officer है इसका जन्म 14 मार्च 1968 को हिमाचल प्रदेश के मनाली के थुंगरी गांव में हुआ था IPS नलिन प्रभात दिल्ली के सेंट स्टीफंस कालेज से बीए आनर्स और एमए की डिग्री हासिल की।

1992 बैच के IPS अधिकारी नलिन प्रभात आतंकवाद विरोधी अभियानों में काफी अनुभव रखते है उन्होने आंध्र प्रदेश में एक विशिष्ट नक्सल विरोधी इकाई ग्रेहाउंड्स का नेतृत्व किया है 55 वर्षीय प्रभात अप्रैल 2024 से NSGDG के रूप में कार्यरत है।
उन्होंने अपने करियर में कई पुरस्कार हासिल किए जिसमें तीन पुलिस वीरता पदक और पराक्रम पदक शामिल है NSG में शामिल होने से पहले प्रभात ने जम्मू कुश्मीर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के गठन की देखरेख की थी इनकी नियुक्ति ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हुई है जब जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि हुई है जिसमें हाल ही में हुई मुठभेडे और कठुआ में सेना के काफिले पर हमला और डोडा और उधमपुर में झड़पें जैसी हिंसक झड़पे शामिल है इस साल इस क्षेत्र में 20 से अधिक सैनिक शहीद हुए है और एक दर्जन से अधिक नागरिक हताहत हुए है।
इसे भी पढ़ें