iPhone 16 सीरीज हुई लॉन्च, नये डिजाइन के साथ, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

iPhone 16 सीरीज को भारत में लांच कर दिया गया है इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन iPhone 16 और iPhone 16 plus को पेश किया है इस फोन में आपको A18 का दमदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा कंपनी ने इस फोन में Apple Intelligence का फीचर्स भी दिया है जिसकी मदद से आप अपने सभी काम आसानी से कर सकेंगे iPhone 16 और iPhone 16 plus में आपको एक जैसे फीचर्स मिलेंगे।

iPhone 16 सीरीज हुई लॉन्च
                                                     Image credit: Apple

Follow us on           

दोनों स्मार्टफोन में सिर्फ बैटरी और डिस्प्ले साइज का अंतर है इस फोन में आपको कैमरा कैप्चा के लिए नया बटन भी मिलेगा कंपनी इस फोन को इंटेलिजेंस सपोर्ट और एक साफ्टवेयर अपडेट के साथ देगी आइए जानते हैं इस फोन कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में-

iPhone 16 series की कीमत

भारत में आपको आईफोन 16 का 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 79,900 रुपये में मिल जाएगा 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 89,900 रुपये और 512GB वाले टॉप स्टोरेज मॉडल के लिए 1,09,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

इसके अलावा आईफोन 16 प्लस का 128 जीबी वाला वेरिएंट 89,900 रुपये, 256 जीबी वाला वेरिएंट 99,900 रुपये और 512 जीबी वाला टॉप मॉडल 1,19,900 रुपये में खरीद जा सकेगा।

iPhone 16 और iPhone 16 plus के फीचर्स

डिस्प्ले

iPhone 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जबकि iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है ये फोन मजबूत एल्युमिनियम से बने हैं और इनके पिछले हिस्से का रंग बहुत ही खास है ये फोन अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, सफेद और काले रंग में पेश किया गया है।

                                                    Image credit: Apple

iPhone 16 कैमरा

iPhone 16 में 48MP का कैमरा दिया गया है जो 48MP और 12MP की तस्वीरों को मिलाकर एक 24MP की तस्वीर बनाता है आप इस कैमरे से 2x ज़ूम भी कर सकते है।

iPhone 16 से आप 4K60 वीडियो शूट कर सकते हैं, जो बहुत अच्छी क्वालिटी का होगा इसका अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी बहुत अच्छा है जो ज्यादा रोशनी लेता है और बहुत अच्छी तस्वीरें देता है Apple का कहना है कि iPhone 16 में चार कैमरे जैसा फीचर है और आप इससे स्पेशल वीडियो और तस्वीरें भी ले सकते है।

Apple के इस नए iPhone में एक नया बटन भी दिया है जिसे एक्शन बटन कहते है इस बटन से आप कम समय में वॉइस मेमो रिकॉर्ड कर सकते है गाने पहचान सकते है और भाषाओं का अनुवाद कर सकते है आप इस बटन को अपने तरीके से भी सेट कर सकते है और आप इसे कुछ ऐप्स के साथ भी इस्तेमाल कर सकते है जैसे कार लाॅक या अनलाॅक करने के लिए FordPass ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/realme-narzo-70-turbo-5g-phone-launch-in-india/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment