IAS अधिकारी पूजा खेडकर कथित तौर पर सत्ता के दुरुपयोग के कारण चर्चा में है विवाद के बाद उनका पूणे से ट्रांसफर भी किया जा चुका है अब उनके सिविल सेवा परीक्षा को लेकर अजीब चौंकाने वाले दावे किये जा रहे है।

Follow us on
सिविल परीक्षा के दौरान उन्होंने UPSC को एक हलफनामा दिया था जिसमें मानसिक रूप में बीमार होने का दावा किया था खेडकर द्वारा बताई गई विकलांगताओं का इस्तेमाल UPSC चयन के दौरान विशेष रियायते प्राप्त करने के लिए किया गया था।
चयन के बाद UPSC ने उनकी विकलांगता की पुष्टि करने के लिए Medical test कराने को कहा खेडकर ने छह अलग-अलग मौकों पर टेस्ट में शामिल होने से इनकार कर दिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने के बावजूद इन रियायतों के कारण वह परीक्षा पास करने में सफल रही और उन्होंने AIR 241 हासिल की।
खेडकर जी के चयन के बाद UPSC ने उनकी विकलांगता की पुष्टि करने के लिए Medical test कराने को कहा खेडकर ने छह अलग-अलग मौकों पर इस टेस्ट में शामिल होने से इनकार कर दिया उनका पहला मेडिकल Examination 22 April 2022 को दिल्ली AIIMS में Shedule था लेकिन उन्होने Covid Positive होने का दावा किया और टेस्ट के लिए जाने से मना कर दिया इसके बाद दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल मे 26 और 27 May तो उनका Medical Examination होना था लेकिन वह वहां भी नहीं गई।
पूजा खेडकर ने बाहर से कराई MRI
किसी तरह 26 August 2022 को एक मेडिकल Examination के तैयार हो गई थी इस बार वह टेस्ट कराने गई थी कुछ टेस्ट करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें 2 September को MRI कराने को बुलाया था लेकिन वह नहीं गई इस टेस्ट में शामिल होने के बजाय खेडकर ने एक बाहरी सेंटर में MRI कराई और रिपोर्ट लाकर दी लेकिन UPSC इस रिपोर्ट को खारिज कर दी।

पूजा खेडकर की संपत्ति को लेकर विवाद
रिपोर्ट के मुताबिक RTI कार्यकर्ता विजय कुमार ने कहा कि 3 पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर के चुनावी हलफनामे में उनकी सम्पत्ति 40 करोड़ रुपए बताई गई उनके पिता की संपत्ति को देखते खेडकर का OBC नॉन-क्रीमी लेयर का दर्जा पाना खवालो के घेरे में है हालांकि खेडकर ने कई बार मेडिवल टेस्ट नहीं दिये उन्होने IAS के लिए कैसे क्वालीफाई किया? ये बड़े सवाल है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा सत्ता के दुरुपयोग की शिकायतों के कारण खेडकर को पुणे से वाशिम ट्रान्सफर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें