Hero ने लांच किया नई जेनरेशन splendor+ XTEC 2.0, 73kmpl के जबरदस्त माइलेज के साथ, जानिए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में!

भारत की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने Hero splendor+ XTEC 2.0 को लांच कर दिया है कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 83000 हजार रुपए (एक्स शोरूम) तय की है कंपनी ने Hero splendor को ने वेरिएंट के साथ पेश किया है ये बाइक नए माॅडल के साथ कई एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है।

                                                           Image credit: Hero

Follow us on                                           

इंजन और परफार्मेंस

कंपनी ने नई हीरो स्पलेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 में पहले की तरह 100 सीसी की क्षमता वाला सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है जो 7.9 BHP की पावर और 8.5 का टार्क जनरेट करता है इसको आइडिल स्टार्ट/ स्टाॅक सिस्टम से लैस किया गया है जिसकी वजह से बाइक के माइलेज को बेहतर करने में मदद मिलती है कंपनी ने दावा किया है कि ये बाइक 73 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।

Hero splendor+ XTEC 2.0 में क्या है खास?

लुक और डिजाइन के मुकाबले में कंपनी ने इसमें पहले जैसा ही क्लासिक डिजाइन दिया है इसमें नये एलईडी हेडलाइट के अलावा हाई इंटेसिटी लैम्प को शामिल किया है जो रात के समय रोड प्रेजेंस को और भी बेहतर बनाते हैं फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, लम्बी सीट और USB चार्जिंग पोर्ट इसे और भी बेहतर बनाते है।

Hero ने लांच किया नई जेनरेशन splendor+ XTEC 2.0, 73kmpl के जबरदस्त माइलेज के साथ, जानिए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में!
                                                          Image credit: Hero

कलर आप्शन

आपको बता दें कि नई हीरो स्पलेंडर+ एक्सटेक 2.0 को मैट ग्रे, ग्लाॅस ब्लैक और ग्लाॅस रेड जैसे तीन कलर आप्शन के साथ पेश किया है जो देखने में काफी आकर्षक है।

सेफ्टी

नई हीरो स्पलेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 में सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है इसमें हजार्ड लाइट विंटर्स के साथ डेडिकेट हजार्ड स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, बैक एंगल सेंसर, ट्युबलेस टायर्स और बेहतर नाइट टाइम विजिबिलिटी वाला हेडलाइट सिस्टम दिया है।

                                                         Image credit: Hero

कीमत

इसके कीमत की बात करें तो ग्राहकों के लिए स्पलेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 की डीलरशिप पर 82,911 (एक्स शोरूम दिल्ली) रुपये की आकषर्क कीमत पर उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/bajaj-pulsar-ns400-launch-in-india/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment