जानी मानी कंपनी Google ने अपना Google pixel 8a स्मार्टफोन को लांच कर दिया है Google ने इस फोन को कई तगड़े फीचर्स के साथ पेश किया है आइए जानते है Google pixel की कीमत और फीचर्स के बारे में।

Google pixel 8a में 6.1 इंच का Super Actua डिस्प्ले दिया गया है इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ और दमदार परफार्मेंस के लिए इसमें लेटेस्ट Tensor G3 प्रोसेसर Titan M2 सिक्योरिटी चिप मिलता हैं।
कैमरा
Google Pixel 8a में 64MP का मेन कैमरा सेंसर के साथ 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा लेंस वाला हुअल सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फोन का फ्रन्ट कैमरा 13MP का दिया गया है।

बैटरी
Google Pixel 8a में 4492 mAh की बैटरी दी गयी है जो फास्ट वायर चार्जिंग और Wireless Qi चार्जिंग सपोर्ट के आता है।
Google pixel price in India
Google Pixel 8a को दो स्टोरेज वेरिएंट मे लांच किया गया है जिसका पहला वेरिएंट 8GB Ram+128GB Storage के साथ आता है जिसकी कीमत 52,999 रुपये है दूसरा वेरिएंट 8GB Ram+ 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 59,999 रुपये हैं इस फोन में चार कलर आप्शन के साथ पेश किया गया है।
• Aloe
• Bay
• Porcelain
• Obsidian

फोन की सेल 14 मई सुपर 6:30 बजे Flipcart पर शुक्र हो जाएगी कंपनी pixel 8a का प्री ऑर्डर करने वाले ग्राहकों Pixel Buds A-Series केवल 999 रुपये में आफर करेगी।
कंपनी Google Pixel 8a फोन में AI फीचर्स लेकर आई है जिसमें Al image editing, Audio Magic Eraser और Best Take वगैरह फीचर्स शामिल है।
यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर मिलता है और कंपनी इस फोन में 7 साल तक साफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स देगी।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/vivo-t3x-5g-smartphone-launch-in-india/