दिल्ली के मुखर्जीनगर का CCTV Video जो Social media पर खूब Viral हो रहा है। Video में एक युवक एक लड़की पर चाकू से हमला कर रहा है। हमले के बाद लड़की ज़मीन पर गिर जाती है तभी वहां कुछ लड़की को बचाने के लिए आ जाते हैं लोगों को देखकर आरोपी वहां से भाग जाता है फिलहाल लड़की को कोई ज्यादा खतरा नहीं हुआ वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल और CCTV की मदद से आरोपी को दबोच लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह वारदात शुक्रवार यानी 22 मार्च को हुई है CCTV Video में जो युवक हमला कर रहा है उसका नाम अमन बताया जा रहा है। अमन की उम्र 22 साल है, जो मुखर्जीनगर इलाके में अंवारों की तरह घूमता रहता है उसके दोस्त और लोग अक्सर उसे पागल बोलकर उसका मज़ाक उड़ाते थे जिस लड़की पर आरोपी ने हमला किया वो उसी इलाके के Library में पढ़ने आती थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस को बताया कि लड़की ने उसका मजाक उड़ाया था इसलिए आरोपी ने सब्जी के ठेले से चाकू उठाकर हमला करने लगा। फिलहाल लड़की को कोई गम्भीर चोट नहीं आई है। हमेशा यही देखा जाता है कि जहां ऐसी वारदात होती है तो वहां से गुजरने वाले लोग अकसर भागने लगते है।

सलाम है ऐसे लोगों पर जिन्होंने वक्त पर उस लड़की की जान बचाई।