माने जाने साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की नई फिल्म देवरा 27 September को सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है देवरा जूनियर एनटीआर की RRR के बाद रिलीज पहली फिल्म है।

देवरा के कलाकार
फिल्म देवरा में काफी प्रसिद्ध Actor को रोल दिया गया है देवरा में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर, प्रकाश राज और सैफ अली खान लीड रोल में है जबकि फिल्म का निर्देशन कोरातला शिवा ने किया है वहीं कोरातला शिवा की पिछली फिल्म आचार्य जो बाक्स आफिस पर फ्लाप हुई थी ऐसे में कोरातला और साउथ हीरो जूनियर एनटीआर के लिए यह फिल्म देवरा पार्ट 1 काफी अहम फिल्म है।
क्या है देवरा की स्टोरी
देवरा की कहानी जूनियर एनटीआर की है जूनियर एनटीआर सैफ अली खान के साथ मिलकर समुद्र के जरिए गैर कानूनी कामों को अंजाम देते है लेकिन एक दिन देवरा का दिल अचानक से बदल जाता है लेकिन यह बात सैफ अली खान को बिल्कुल पसंद नही आती अचानक से एक दिन देवरा गायब हो जाता है लेकिन समुद्र में आने जाने और गैर कानूनी कामों को लेकर देवर किसी पर रहम नही करता था।
देवरा में एनटीआर की एक्टिंग
साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर के फैंस इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे इस फिल्म में एनटीआर डबल रोल करते नजर आ रहे है और हर किरदार को जूनियर एनटीआर ने पूरी मेहनत और लगन के साथ निभाया है एक्शन में कमाल का रोल निभाया है और एक्टिंग भी लाजवाब की है।
देवरा को लेकर वर्डिक्ट
देवरा में भरपूर एक्शन है जूनियर एनटीआर की मजेदार एक्टिंग है इस फिल्म में सैफ अली खान की चालबाजियां हैं कुल मिलाकर देवरा एवरेज मूवी है जो एनटीआर के फैंस को पसंद आ सकती है इसमें एक इंट्रेस्टिंग बात ये है कि आपको इस फिल्म का अन्त कुछ-कुछ बाहुबली जैसा लग सकता है।

ओपनिंग डे पर कमा डाले इतने करोड़
देवर ने सैक्निल्क पर अपडेट हुए रात 10 बजकर 25 मिनट तक के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 77 करोड़ रुपये कमा लिए है फिल्म देवरा के हिन्दी कलेक्शन की बात करें तो वो 7 करोड़ हुआ है और इसके अलावा फिल्म ने तेलुगू में सबसे ज्यादा 68.6 करोड़ कमाए हैं फिलहाल ये डेटा फाइनल नहीं है।
थिएटर में तोड़फोड़
फिल्म देवरा ‘पार्ट वन’ की खराब रेटिंग को लेकर नाराजगी के चलते जूनियर एनटीआर के फैंस ने ऐसा किया वहीं कुछ का कहना था कि फिल्म की रिलीज की खुशी में जूनियर एनटीआर के फैंस ने पटाखे फोड़ थे जिसके चलते अभिनेता के कट आउट में आग लग गई।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/bigg-boss-ott-3-fame-adnaan-shaikh-gets-married/