क्या कोविशील्ड के साइड इफेक्ट से ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक हो सकता है?

कोरोना का टीका लगभग 80-85% लोगों ने लगवाया होगा अब इसके बारे में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।

क्या कोविशील्ड के साइड इफेक्ट से ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक हो सकता है?

कोरोना का टीका बनाने वाली कंपनी एस्ट्रा जेनेका ने ब्रिटेन की अदालत में यह कुबूल किया है कि कुछ दुर्लभ मामलों में कोरोना के टीके का साइड इफेक्ट होता है इसी कंपनी का टीका भारत में आपको कोविशील्ड के नाम से दिया गया ।

जब से इसके बारे में लोगो ने सुना कि कोरोना के टीके से हार्ट अटैक हो सकता है, तो मानों के लोगो के दिल में दहशत बैठ गयी है।

एस्ट्रा जेनेका ने इसे वैक्सीन को University of oxford के साथ मिलकर तैयार की थी, वैक्सीन लेने के बाद मौत, Blood Ploating और दूसरे गम्भीर दिक्कतों के कारण एस्ट्रा जेनेका कानूनी कार्यवाही का सामना कर रही है। कई परिवार ने ये दावा किया है कि टीका से बहुत से साइड इफेक्ट हुए है रिपोर्ट के मुताबिक Astra Zeneca इस साल फरवरी में ही Court में Document जमा किये है कि इसके कोविड वैक्सीन  कुछ मामलों में TTC हो सकता है।

Court में 51 Case दर्ज है पीड़ित परिवार वाले कम्पनी से लगभग 1000 करोड़ रुपये यानी 100 मिलियन पाउन्ड का मुआवजे की मांग कर रहे है।

इससे पहले मई 2023 में Astra Zeneca ने कहा था कि वैक्सीन कारण सामान्य तौर पर TTS होने के बाद भी उसने स्वीकार नहीं किया है हालांकि अब कम्पनी कह रही है कि कुछ दुर्लभ मामलो के में ऐसा हो सकता है उसे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ कंपनी ने यह भी कहा कि वैक्सीन के बिना भी TTS हो सकता है, पीड़ित परिवार वालों के वकील ने दावा किया है Astra Zeneca के वैक्सीन खराब है और इसके प्रभाव को काफी बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया है।

कोविशील्ड का ट्रायल

सीरम इंस्टीट्‌यूट ने 23745 से ज्यादा लोगों पर पहले चरण का क्लीनिकल ट्रायल किया था इसके नतीजों में इसे 70% प्रभावशाली बताया गया।

दूसरे और तीसरे चरण को ट्रायल 1600 लोगों पर किया गया था Astra Zeneca ने 23 नवंबर 2020 को इसके phase-3 क्लीनिकस ड्रायल्स के नतीजे घोषित किए थे।

ब्रिटेन के जेमी स्टोक्स नाम के एक शख्स में Astra Zeneca के खिलाफ कोर्ट में मामला दायर किया था उनका कहना है कि Astra Zeneca Vaccine लगने बाद वो ब्रेन डैमेज के शिकार हुए उनके साथ कई पीड़ित परिवार ने इसके साइड इफेक्ट से कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी उनका कहना है की Vaccine लगाने के बाद उनके शरीर में कई परेशानियों का साम‌ना करना पड़ा था ये परिवार अब vaccine से आयी परेशानी के बाद कंपनी से मुआवजे की बात कर रहे हैं।

मामला फिलहाल कोर्ट में है अगर कोर्ट याचिका दायर करने वालों का दावा स्वीकार करती है तो Astra Zeneca कंपनी को बहुत बड़ी रकम अदा करना पड़ सकता है।

जिन्होने Covid vaccine यानी कोविशील्ड का टीका लगवाया है अगर उन्हें कोई दिक्कत होती है तो उन्हें तुरंत डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करना है क्योंकि जब कंपनी यह दावा कर रही है कि इस Vaccine से साइड इफेक्ट हो सकता है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है अगर आपकी बॉडी में कोई भी Symptoms नजर आ रहा है तो आपको तुरंत डाक्टर से सलाह लेने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/whatsapp-ban-in-india/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment