Nothing के CMF Phone 1 की भारत में धमाकेदार एंट्री, जाने इसके दमदार फीचर्स के बारे में।

Nothing के सब ब्रांड CMF ने अपना पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 भारतीय बाजार में लांच कर दिया है कंपनी ने इस फोन को यूनिक डिजाइन के साथ पेश किया है जिसके जरिए यूजर्स फोन के बैक कवर को खुद ब खुद बदल सकते हैं इतना ही नहीं स्पेसिफिकेशन के मामले में इस फोन की परफार्मेंस दमदार है इसमें 6.67 की एमोल्ड डिस्प्ले, 16GB तक रैम, 50MP कैमरा जैसी कई खूबियां है आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nothing के CMF Phone 1 की भारत में धमाकेदार एंट्री, जाने इसके दमदार फीचर्स के बारे में।
                                                         Image credit: CMF

Follow us on                                                      

CMF Phone 1 का डिजाइन

कंपनी ने फोन में यूजर्स को कवर बदलने की सुविधा दी है जिसे आप अपने हिसाब से कवर बदलकर इस्तेमाल कर कर सकते हैं इसके साथ स्क्रू रिमूव करने के लिए टूल भी दिया गया है जिसकी मदद से आप कवर को जोड़ सकते हैं।

CMF Phone 1 specification

डिस्प्ले

6.67 इंच FHD+Amoled Display

120Hz तक रिफ्रेश रेट

2000 निट्स पीक ब्राइटनेस

CMF Phone 1 मे  6.67 इंच की सुपर एमोल्ड एलटीपीएस डिस्प्ले दी गई है इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है जो 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है और साथ ही इस फोन में 240Hz की टच सैंपलिंग रेट जैसी खूबियां दी गई है कंपनी ने इस फोन को चार कलर आप्शन के साथ पेश किया है।

• Black

• Blue

• Light Green

• Orange

कैमरा

कैमरे की बात करें तो CMF Phone 1 में डुअल रिअर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक पोट्रेट सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए फोन का फ्रन्ट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है।

                                                         Image credit: CMF

बैटरी

5000mAh की बैटरी

33 वाॅट फास्ट चार्जिंग

5 वाॅट रिवर्स वायर्ड चार्जिंग

इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 33 वाॅट के फास्ट चार्जिंग और 5 वाॅट रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर

कंपनी ने CMF Phone 1 को Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस किया है जो 2.5GHZ तक की हाई क्लाॅक स्पीड प्रदान करता है।

आपरेटिंग सिस्टम

• एंड्राॅयड 14

• Nothing OS 2.6

यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Nothing OS 2.6 पर काम करेगा इसके अलावा इस फोन में 2 साल का ओएस अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट की सुविधा दी जाएगी।

अन्य फीचर्स की बात करें तो CMF Phone 1 में डुअल सिम 5G, 4G, 3G, धूल और पानी से बचाव के लिए IP52 वाली रेटिंग, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिये गए हैं।

                                                         Image credit: CMF

CMF Phone 1 की कीमत

कंपनी ने CMF Phone 1 को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसमें 6GB Ram और 128GB storage वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है और 8GB Ram और 128GB storage वेरिएंट की कीमत 17,999 रूपये है कंपनी फोन पर एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक पर 1000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है इस फोन की सेल 12 जुलाई से ई-काॅमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और कंपनी की official site पर शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/motorola-razr-50-ultra-launch-in-india/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment