Standup Comedian Munawar Farooqi एक बार फिर से विवादों में फंस गए हैं लेकिन क्यों?

आइए जानते है पूरा मामला।
Mumbai Police ने 26 March दिन मंगलवार को देर रात हुक्का पार्लर में छापा के दौरान मुनव्वर फारुकी को 13 और लोगों के साथ पकड़ लिया ।
हालांकि कुछ देर बाद मुनव्वर फारुकी को नोटिस देकर छोड दिया गया।
दरअसल मुनव्वर फारूकी पर सिगरेट और अन्य तम्बाकू अधिनियम [COTPA] तहत के मुनव्वर फारुकी पर Case दर्ज किया गया।
एक senior अधिकारी ने बताया कि जब मुनव्वर फारुकी का Test कराया गया तो उनका Test Positive आया और मुनव्वर फारुकी सहित 13 और लोगों पर [COTPA] के तहत केस दर्ज किया गया।
बाद में Police ने धारा 14(A) का Notice देकर रिहा कर दिया। पुलिस ने 4400 रुपये Cash और 9 हुक्का बरामद किये। जो लगभग 13000 रुपये के थे।
रिपोर्ट के अनुसार मुम्बई पुलिस की Social service Branch of Ford ने इलाके में सवालन हुक्का पार्लर पर छापा मारा।
पुलिस को जानकारी मिली थी यहां तंबाकू प्रोडक्ट्स के अलावा निकोटिन का इस्तेमाल किया जा रहा है। छापे के दौरान पुलिस को Big Bose 17 के Winner और stand up Comedien मुनव्वर फारुकी मिल गये।
आइए जानते हैं KOTPA क्या है?
सिगरेट और तम्बाकू से बने अन्य प्रोडक्ट को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने 2003 में एक अधिनियम बनाया जिसे COTPA [Cigarettes and other Tobacco product Act) 2003 नाम दिया गया।
धूम्रपान रोकने के लिए बनाए गए कुछ कानून –
• सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान करना।
• 18 साल से छोटे बच्चे को सिगरेट बेचना।
• स्कूल कालेज या अन्य शिक्षण संस्थान के समीप सिगरेट बेचना।
• तंबाकू से बने प्रोडक्ट का विज्ञापन करना।
• तंबाकू से बने प्रोडक्ट पर स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी नहीं देना।