कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने तीन दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर इतिहास रच दिया आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया।

साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के जरिए कार्तिक आर्यन रातोंरात हर तरफ छा गए थे इस फिल्म की वजह से उन्हें तगड़ा स्टारडम मिला था लोगों की जुबां पर उनका ही नाम था एक बार फिर कुछ वैसा ही दिखने को मिल रहा है उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करती नजर आ रही है।
‘भूल भुलैया 3’ का क्रेज इस तरह है कि फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया तीन दिनों में फिल्म की टोटल कमाई 106 करोड़ रही और वहीं अब चौथे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं ।
चौथे दिन ‘भूल भुलैया 3’ ने कितनी कमाई की?
सोमवार रात 9 बजे तक ‘भूल भुलैया 3’ ने 14.47 करोड़ रुपये अपने नाम किए है ये सोमवार की टोटल कमाई नहीं है कुल कमाई जानने के लिए मंगलवार सुबह तक का इंतजार करना होगा, क्योंकि चौथे दिन के कमाई के आंकड़े मंगलवार को ही सामने आएंगे।

‘भूल भुलैया 3’ की टोटल चार दिनों की कमाई
अब मंगलवार सुबह क्या आंकड़े सामने आते हैं वो देखना दिलचस्प होगा, लेकिन फिलहाल जो अनुमानित डेटा सामने है उसके हिसाब से चलिए देखते हैं कि चार दिनों में ‘भूल भुलैया 3’ ने कितने करोड़ कमाए।
• शुक्रवार (day one)- 35 करोड़
• शनिवार (day two)- 37 करोड़
• रविवार (day three)- 33.4 करोड़
• सोमवार (day four)- 14.5 करोड़
टोटल कमाई 120.47 करोड़
अनीस बाज्मी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट तृप्ति डिमरी नजर आई हैं इस फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी खास रोल में हैं और वहीं छोटे पंडित के रोल में राजपाल यादव हैं साथ ही दूसरे पार्ट की तरह संजय मिश्रा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/singham-again-first-day-advance-booking-report/