Benefits of Mehndi: बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाना है तो करें मेंहदी का उपयोग

मेंहदी का उपयोग सिर्फ हाथों और पैरो पर ही नहीं बल्कि बालों पर भी इस्तेमाल की जाती है मेंहदी बालों के लिए बहुत ही लाभकारी मानी जाती है मेंहदी लगाने से बालों पर एक अलग सी चमक दिखाई देती है मेंहदी का उपयोग करने से बाल मजबूत और चमकदार बनते है जिससे वे दिखने में काफी खूबसूरत लगते है मेंहदी लगाने का रिवाज काफी लम्बे समय से चला आ रहा है पुराने जमाने के लोग पहले मेहंदी का उपयोग ज्यादा किया करते थे।

Benefits of Mehndi: बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाना है तो करें मेंहदी का उपयोग

Follow us on

मेहंदी लगाकर सफेद बाल छिपाएं

मंहदी को बालो पर लगाने से बिना नुकसान पहुंचाए यह सफेद बालों को छिपा देता है मेहंदी में कोई केमिकल उपस्थित नही होता है इसलिए सफेद बालों को छिपाने के लिए सैलून में रंगने के बजाय मेंहदी एक अच्छा विकल्प माना जाता है ऐसा करने के लिए मेहंदी में चायपत्ती का पानी मिलाकर लोहे की कड़ाही में घोल लें और रातभर के लिए छोड़ दे  अगली सुबह मेहंदी को अपने बालों मे खूब अच्छी तरह लगाएं और उसे कुछ देर तक सूखने दें इसके बाद इसे नार्मल पानी से धो लें।

बालों का मुलायम होना

बालों पर मेहंदी लगाने से जो बाल रुखे, बेजान हुए होते है मेहदी के इफेक्ट से वे बाल खूबसूरत और चमकदार हो जाते है यहां तक की मेहंदी बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है इसलिए अपने बालों चमकदार बनाने के लिए मेहंदी लगाएं।

जड़ से मजबूत हो जाते हैं बाल

मेंहदी बालों को स्वस्थ और घना बनाती है बालों पर मेहंदी का प्रयोग करने से बाल काफी मजबूत हो जाते हैं साथ ही साथ खूबसूरत और चमकदार होते है अगर आप चाहें  मेहंदी में अण्डा भी मिला सकते है अण्डे की सफेदी में प्रोटीन होता है जो बालों को काफी खूबसरत बनाता है।

बालों का रुखापन सही हो जाता है

बालों की जड़ों को कमजोर करने का मुख्य कारण डैंड्रफ होता है जिससे बाल झड़ने और टूटने लगते हैं इतना ही नहीं डैंड्रफ के कारण बालों में खुजली भी होती है जिससे डैंड्रफ कंधों पर गिरते रहते हैं जो देखने में काफी गंदे लगते है इन सारी समस्या से छुटकारा पाने के लिए हमें मेहंदी प्रयोग करना चाहिए। जिससे रुखेपन की समस्या खत्म हो जाती है।

मुख्य बातें

गीले बालों पर कभी भी कंघी न करें

खान-पान सही रखे

टेंशन और स्ट्रेस लें

नियमित योग करे

हफ्ते में एक बार बालों को भाप जरूर दें

बालों को धूप से बचाये

इसे भी पढ़ें

https://dailypulse24.in/benefits-of-ginger/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment