बेंगलुरु के एक रेस्टोरेन्ट में हुआ भयानक बम धमाका!

बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में एक बड़ा धमाका हुआ धमाका से बेंगलुरु में डर अफरा तफरी का माहौल बना है पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बम रखने वाले संदिग्ध की तस्वीर CCTV में कैद हो गई है. इसीलिए उसकी जांच करने में पुलिस के तमाम खूफियां एजेंसियां जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि यह एक आतंकी हमला है और आतंकी ने पूरी प्लानिंग के साथ किया है। बताया गया कि आतंकी ने पहले रेस्टोरेन्ट मे खाने का order दिया, और बम से भरा बैग टेबल के नजदीक रख दिया बाद में हाथ धोने के बहाने उठा और बाहर चला गया रेस्टोरेन्ट से आतंकी के जाने के बाद कुछ देर बाद धमाका हो गया ।

पुलिस ने बताया कि आतंकी ने धमाका करने के लिए टाइमर बम का इस्तेमाल किया है।

पुलिस ने आशंका जताई है, कि इस धमाके में कई लोगों का हाथ हो सकता है।

कैफे में करीब दोपहर 1 बजे ऐसा धमाका हुआ कि पूरा बेंगलुरु धमाके से तबाह व बबर्बाद हो गया। धमाके का Video जब सामने आया  लोग Vedio देखकर उनके दिल दहल गये Vedio में साफ देखा जा सकता कि कोई खाना खा रहा था तो कोई अपने पूरी फैमिली के साथ आया था। रेस्टोरेंट में बूढ़े, बच्चे, जवान औरत सब थे। जहाँ सब लोग मजे से खाना खा रहे थे तो कोई अपने फैमिली के साथ खाने में मस्त था जब धमाका हुआ तो सब लोग वहां थर्रा गये अफरातफरी का माहौल बन गया लोग इधर से उधर भागने लगे। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमारे में कुल नौ लोग घायल हुए है। और धमाके में घायल हुए लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। और उनको भर्ती किया गया। धमाके के करीब 5 घन्टें बाद राज्य के मुख्यमंत्री सिद्ध रमैया ने  रेस्टोरेंट के अन्दर बम धमाका किए जाने की पुष्टि कर दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment