वॉशिंगटन डीसी में रीगन रोनाल्ड राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए विमान हादसे में 67 लोगों की मौत हो गई इसमें अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में सवार 60 यात्री और चार चालक दल के सदस्य शामिल थे जबकि हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे हादसे ने कई परिवारों को तोड़ दिया तो कई लोगों के सपनों को तोड़ा।
हादसे में राष्ट्रीय प्रतियोगिता लौट रहे दो किशोर फिगर स्केटर्स, एक कॉलेज छात्रा, दो चीनी नागरिक और शिकारियों के समूह के सदस्यों की मौत हो गई वहीं विमान में सवार चालक दल के परिजनों को जीवन भर दर्द मिला हादसे में बड़ी संख्या में मौत होने पर पूरे देश में शोक की लहर है एक ओर जहां मृतकों के शव तलाशे जा रहे हैं तो दूसरी ओर जगह-जगह मृतकों के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है।

विमान दुर्घटना में तीन सैनिकों ने गंवाई जान
विमान हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार तीन सैनिकों की भी मौत हो गई सेना ने बताया कि तीनों सैनिकों के शव डेलावेयर के डोवर एयरफोर्स बेस पर रखे जाएंगे अमेरिकी सेना में वरिष्ठ प्रशिक्षक पायलट जोश म्यूहेलेंडॉर्फ ने कहा कि रयान ओ हारा ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर पर सवार तीन सैनिकों में से एक थे वह प्रतिबद्ध और अनुशासित व्यक्ति थे उनके जैसे पेशेवर और उत्कृष्ट व्यक्ति को स्वीकार करना वाकई मुश्किल है।
इसके अलावा एक अन्य सैनिक एंड्रयू ईव्स की पत्नी कैरी ईव्स ने हादसे में अपने पति की मौत की बात कही कैरी ईव्स ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि एंड्रयू ईव्स हेलीकॉप्टर में थे हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमारे परिवार और दोस्तों तथा उन सभी परिवारों के लिए प्रार्थना करें जो आज कष्ट झेल रहे हैं हम शोक मनाते हुए शांति की प्रार्थना करते हैं मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि राज्य एंड्रयू ईव्स की मौत पर शोक मना रहा है।
विमान हादसे में चीनी नागरिक और फिलीपींस के पुलिसकर्मी की भी मौत
हादसे में मरने वालों में ओहायो के सीडरविले विवि की छात्रा ग्रेस मैक्सवेल भी शामिल हैं वह अपने दादा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद विचिटा कंसास स्थित अपने घर से कैंपस लौट रही थी विवि ने उनके निधन पर शोक जताया इसके अलावा फिलीपींस में राष्ट्रीय पुलिस के आपूर्ति प्रबंधन प्रभाग के प्रमुख कर्नल पेर्गेंटिनो मालाबेड जूनियर भी हादसे का शिकार हुए।
वे फिलीपींस पुलिस के लिए खरीदे जाने वाले उपकरणों को देखने अमेरिका गए थे फिलीपींस पुलिस ने उनकी मौत को देश की बड़ी क्षति बताया वहीं मरने वालों में दो चीनी नागरिक भी शामिल हैं इसके अलावा शिकार यात्रा से लौट रहे सात लोगों की भी हादसे में मौत हुई हादसे में मैरीलैंड स्थित यूनाइटेड एसोसिएशन यूनियन के सदस्य और चार स्टीमफिटरों की भी मौत हुई है यूनियन ने उनकी मौत पर शोक जाहिर किया है।

विमान से अपनी मां और कोच के साथ राष्ट्रीय चैंपियनशिप से लौट रहे थे जिन्ना हान और स्पेंसर लेन की मौत
विमान हादसे में 16 वर्षीय दो किशोरों की मौत हो गई स्केटर जिन्ना हान और उनकी मां जिन हान के अलावा स्केटर स्पेंसर लेन और उनकी मां क्रिस्टीन लेन की मौत हो गई विमान हादसे में उनके प्रशिक्षक एवगेनिया शिश्कोवा और वादिम नौमोव ने भी जान गवां दी।
स्केटिंग क्लब ऑफ बोस्टन के सीईओ डग जेघीबे ने बताया कि दोनों बेहतरीन प्रतियोगी और बेहतरीन कलाकार थे उनकी मांओं ने भी अपने बच्चों के पालन-पोषण और प्रतिभा को निखारने में योगदान दिया जबकि कोच शिश्कोवा और नौमोव ने 1994 में जापान के चिबा में विश्व चैंपियनशिप में युगल खिताब जीता था इस जोड़ी ने दो बार ओलंपिक में भी हिस्सा लिया इसके अलावा विमान में कुछ युवा एथलीट भी थे।
विमान के चालक दल के परिजन शोक ग्रस्त
हादसे में अमेरिकन एयरलाइंस के विमान के प्रथम अधिकारी सैम लिली की मौत हुई लिली के पिता और अमेरिकी सेना से सेवानिवृत्त पायलट टिमोथी लिली ने बताया कि जब सैम पायलट बना तो मुझे बहुत गर्व हुआ था अब यह इतना दर्दनाक है कि मैं रोते हुए सो भी नहीं सकता इस साल के अंत में उसकी शादी होने वाली थी।
विमान के कैप्टन जोनाथन कैम्पोस की मौत पर परिजन दुखी हैं कैम्पोस की आंटी बेवर्ली लेन ने बताया कि वह तीन साल की उम्र से पायलट बनना चाहता था उड़ान से पहले उनकी कैम्पोस से बात हुई थी फ्लाइट की अटेंडेंट दानासिया एल्डर की मौत ने उनके परिजनों को तोड़ दिया है उन्होंने अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ा है वह कहती थी कि अपने सपनों का पीछा करो चाहे कुछ भी हो।
कैसे हुआ यह दुर्घटना
बता दें कि, मामले में संघीय विमान प्रशासन (एफएए) ने बताया कि टक्कर पूर्वी मानक समयानुसार (ईएसटी) रात लगभग नौ बजे उस समय हुई जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया विमान के रेडियो ट्रांसपोंडर से मिले डेटा के मुताबिक, ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ की उड़ान संख्या 5342 लगभग 400 फुट की ऊंचाई से करीब 140 मील प्रति घंटे की गति से हवाई अड्डे की ओर आ रही थी तभी पोटोमैक नदी के ऊपर इसकी ऊंचाई तेजी से कम हो गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस भयंकर हादसे पर उठाए गंभीर सवाल
विमान-हेलीकॉप्टर की टक्कर के बाद हुए हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुख जताते हुए गंभीर सवाल उठाए हैं उन्होंने सवाल किया कि हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर चालक ने रास्ता क्यों नहीं बदला और कंट्रोल टावर ने क्यों हेलीकॉप्टर को विमान की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी मौसम भी साफ था और विमान की लाइटें भी जल रहीं थी फिर हेलीकॉप्टर ने अपना रास्ता क्यों नहीं बदला और ऊपर या नीचे क्यों नहीं हुआ कंट्रोल टावर ने भी हेलीकॉप्टर को क्यों विमान के बारे में जानकारी नहीं दी ये खराब स्थिति है और ऐसा लगता है कि इस हादसे को रोका जा सकता था।
FBI ने भी शुरू की मामले की जांच
अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है एफबीआई का वाशिंगटन फील्ड ऑफिस इस मामले में मदद कर रहा है अधिकारियों ने जांच जारी रहने के दौरान सभी पूछताछ के लिए राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड को निर्देश दिए है।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/earthquake-of-magnitude-4-8-hits-myanmar-bhukamp/