स्कूल प्रशासन फौरन इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचा दी स्कूलों को उड़ाने की धमकी हल्के मे लेने का मतलब हजारों बच्चों की ज़िन्दगी दांव पर लगाना था इसलिए जैसे ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मिली पुलिस हरकत में आ गई दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद की पुलिस तुरन्त एक्शन में आ गई इन तीनों शहरों में करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली सूचना मिलते ही पुलिस ने उस स्कूलों को घेर लिया जहाँ धमकी भरे ईमेल आये थे।

मिनटों के अन्दर डॉग स्क्वाइड स्कूलों की जाँच के लिए पहुंच गये स्कूल के बाहर बम विरोधक दस्ता फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को तैनात कर दिया गया इस दौरान डॉग स्क्वाइड के साथ दिल्ली के बड़े अधिकारी भी नजर आये जो स्कूल के कोने-कोने की जाँच कर रहे थे।

जिन स्कूलों को धमकी भरे मेल भेजे गए उनमें से कुछ खास नाम है
• DPS द्वारका
• DAV पीतमपुरा
• DPS वसंत कुंज
• मदर मैरी स्कूल मयूर विहार
• DPS नोएडा
• संस्कृति स्कूल
• DPS रोहिणी
• एल मुरुगन
• ग्रीन वैली नजफगढ़
• DAV साउथ वेस्ट और एमिटी साकेत
जब धमकी भरे ईमेल जिन स्कूलों में भेजा गया था तब तक स्कूल के अंदर हज़ारों की संख्या में बच्चे आ गये थे। तुरंत स्कूल को खाली कराया गया जब इसकी सूचना बच्चों के parents तक पहुंची तो मानों हाहाकार मच गया था। लोग अपने बच्चों को घर ले जाने के लिए स्कूल के बाहर जमा होने लगे।

स्कूलों को बम से उड़ानें की धमकी मिलने बाद दिल्ली के उपराज्यपाल करे वी.के सक्सेना खुद माडर्न टाउन स्कूल में पहुंचकर जब तक बच्चों को भेजा नही गया तब तक वहीं रूके रहे उन्होंने कहा कि जिन्होने दिल्ली में अमन-चैन को तोड़ने की साजिश की है उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।
स्कूलों के अन्दर व बाहर सभी प्रकार के तलाशी अभियान चलाए गये लेकिन स्कूलों में कोई भी किसी प्रकार का संदिग्ध सामन या फिर बम बरामद नहीं हुआ शक यह भी जताया गया कि यह कोई संगठन नही बल्कि कोई आदमी ने माहौल खराब करने की अफवाह उड़ाई है।
इसे भी पढ़ें https://dailypulse24.in/covishield-vaccine-side-effects/