दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी?

स्कूल प्रशासन फौरन इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचा दी स्कूलों को उड़ाने की धमकी हल्के‌ मे‌ लेने का मतलब हजारों बच्चों की ज़िन्दगी दांव पर लगाना था इसलिए जैसे ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को मिली पुलिस हरकत में आ गई दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद की पुलिस तुरन्त एक्शन में आ गई इन तीनों शहरों में करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली सूचना मिलते ही पुलिस ने उस स्कूलों को घेर लिया जहाँ धमकी भरे ईमेल आये थे।

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी?
                                                     Image source: social

मिनटों के अन्दर डॉग स्क्वाइड स्कूलों की जाँच के लिए पहुंच गये स्कूल के बाहर बम विरोधक दस्ता फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को तैनात कर दिया गया इस दौरान डॉग स्क्वाइड के साथ दिल्ली के बड़े अधिकारी भी नजर आये जो स्कूल के कोने-कोने की जाँच कर रहे थे।

                                                        Image source: social

जिन स्कूलों को धमकी भरे मेल भेजे गए उनमें से कुछ खास नाम है

DPS द्वारका

DAV पीतमपुरा

DPS वसंत कुंज

मदर मैरी स्कूल मयूर विहार

DPS नोएडा

संस्कृति स्कूल

DPS रोहिणी

एल मुरुगन

ग्रीन वैली नजफगढ़

DAV साउथ वेस्ट और एमिटी साकेत

जब धमकी भरे ईमेल जिन स्कूलों में भेजा गया था तब तक स्कूल के अंदर हज़ारों की संख्या में बच्चे आ गये थे। तुरंत स्कूल को खाली कराया गया जब इसकी सूचना बच्चों के parents तक पहुंची तो मानों हाहाकार मच गया था। लोग अपने बच्चों को घर ले जाने के लिए स्कूल के बाहर जमा होने लगे। 

                                                       Image source: social

स्कूलों को बम से उड़ानें की धमकी मिलने बाद दिल्ली के उपराज्यपाल करे  वी.के सक्सेना खुद माडर्न टाउन स्कूल में पहुंचकर जब तक बच्चों को भेजा नही गया तब तक वहीं रूके रहे उन्होंने कहा कि जिन्होने दिल्ली में अमन-चैन को तोड़ने की साजिश की है उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।

स्कूलों के अन्दर व बाहर सभी प्रकार के तलाशी अभियान चलाए गये लेकिन स्कूलों में कोई भी किसी प्रकार का संदिग्ध सामन या फिर बम बरामद नहीं हुआ शक यह भी जताया गया कि यह कोई संगठन नही बल्कि कोई आदमी ने माहौल खराब करने की अफवाह उड़ाई है।

इसे भी पढ़ें https://dailypulse24.in/covishield-vaccine-side-effects/

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment