Mahindra XUV 3XO को भारत में लांच कर दिया गया है इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होगी इसको शुरुआती कीमत 7.49 लाख रूपये तय की गई है इसकी सेल 26 मई से शुरू होगी

जाने इसके फीचर्स
इस एसयूवी में रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी दिया गया है जिसको Adrenox ऐप से आपरेट किया जा सकेगा यानी आप अपने फोन से ही कार के केबिन टेम्परेचर कंट्रोल कर सकते हैं इस एमयूवी में आपको बड़ा सनरूफ देखने को मिलेगा यानी आप कार के अंदर से खुले आसमान का नजारा देख सकते है इसमें Harman Kardon का बेहतरीन ऑडियो सिस्टम दिया गया है जो 7 स्पीकरों से लैस होगा।
महिंद्रा XUV 3XO इंटीरियर
XUV 3XO के इंटीरियर में आपको पूरी तरह से नया केबिन मिलेगा इसमे एक फ्री स्टैंडिंग 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटमेंट सिस्टम के साथ-साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

इंजन ऑप्शन
इसमे mStallion G12 TGDi टर्बोचार्ज्ड MPFI इंजन मिलता है जो 130ps की पावर और 230nm का टॉर्क जनरेट करता है दूसरा इंजन D15 VGT इंजन हैं जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टार्क निकालने में सक्षम है जबकि ट्रांसमिशन के तौर पर 6 स्पीड AISiN आटोमैटिक और 6 स्पीड आटोशिफ्ट प्लस ऑप्शन मिलता है ये SUV 1.5L Turbo डीजल आप्शन के साथ आती है।

परफार्मेंस
इस एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में पेश किया गया है कंपनी का दावा है की ये SUV केवल 4.5 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ेगी इसके पावर और परफार्मेंस में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/ola-electric-scooter-discount-prise/