Ola electric के CEO भाविश अग्रवाल ने एक बार फिर से Ola electric स्कूटर की कीमतों में Discount करके सबको चौका दिया है Ola electric अपने S1X स्कूटर की कीमतों में 10 हजार रुपये तक Discount दे रही हैं जिसके चलते ओला S1X 2 किलोवाॅट वेरिएंट की कीमत 70 हजार रूपये से सस्ता हो गया है।

Ola S1X electric स्कूटर discount कीमत
Ola electric भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कुछ ऐसा कर रही है जिससे आने वाले दिनों में Ola कंपनी बाकी टू-व्हीलर कंपनियों की हालत खराब कर सकती है Ola electric ने अपने टाॅप माॅडल S1X के तीनों बैटरी पैक वेरिएंट की कीमतों में 10 हजार रूपये तक का Discount दे रही है।
Ola S1X की नई कीमत
Ola electric के सबसे सस्ते स्कूटर मॉडल S1X के 2 किलोवॉट बैटरी पैक वेरिएंट की पहले की कीमत 79,999 रूपये थी लेकिन 10 हजार रूपये के Discount के बाद अब इसकी कीमत 69,999 रुपये कर दी गयी है।
Ola S1X के 3 किलोवाॅट वेरिएंट की कीमत Discount के बाद 84,999 हो गयी है, और इसके टॉप वेरिएंट S1X 4 किलोवॉट माॅडल के पहले की कीमत 1,09,999 रुपये थी लेकिन 10 हजार रूपये के Discount के बाद अब इसकी कीमत 99,999 रुपये हो गई है।

जानकारी के लिए आप लोगों को बता दे कि कंपनी 2 किलोवाॅट और 4 किलोवॉट माॅडल की कीमत में 10 हजार रूपये का Discount दे रही है और वहीं 3 किलोवॉट माॅडल की कीमत में 5 हजार रुपये का Discount दे रही है स्कूटर की डिलीवरी ग्राहकों के लिए शुरू हो गयी हैं।
Ola S1X फीचर्स
Ola electric के इस स्कूटर में ग्राहकों को इको, स्पोर्ट्स और नॉर्मल तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते है इसके अलावा स्कूटर में 4.3 इंच की डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, टेलोस्कोपिक फ्रन्ट सस्पेंशन, साइड स्टैंड अलर्ट और रिवर्स मोड जैसे अन्य फीचर्स मिलते हैं।

Ola S1X रेंज
Ola S1X electric स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 2 किलोवॉट वाला वेरिएंट 95 किलोमीटर, 3 किलोवॉट वाला वेरिएंट फुल चार्ज करने पर 143 किलोमीटर तक रेंज देगा और बात करें 4 किलोवॉट वाला वेरिएंट फुल चार्ज करने पर 190 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 8 साल की वारंटी भी दे रही है।
इसे भी पढ़ें
https://dailypulse24.in/ather-rizta-electric-scooter-launch-in-india/