11अप्रैल EID का दिन सभी स्कूलों में छुट्टी थी लेकिन हरियाणा के महिन्दर गढ़ के कलीना का G.N Public School खुला हुआ था सुबह करीब 9 बजे सब बच्चे तैयार थे कुछ ही देर में स्कूल बस आयी और बच्चे स्कूल के लिए निकल गये।

रिपोर्ट के मुताबिक बस का ड्राइवर नशे में था बस बहुत तेज चला रहा था बस ने करीब स्कूल का आधा सफर ही तय किया था कि उन्हानी गाँव के पास बड़ा हादसा हो गया बस अपना संतुलन खो बैठी और पेड़ से टकराई टक्कर इतनी जोरदार थी की जोर का धमाका हुआ बस के परखच्चे उड़ गए बच्चों को चीखते चिल्लाते देख आसपास के लोग इकट्ठा गये।
कुछ बच्चे बस से बाहर जा गिरे थे और कुछ बच्चे बस के अन्दर ही रह गये थे लोग बच्चों को बस से बाहर निकालने लगे बच्चों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया अस्पताल पहुंचने पर पता चला की पाँच मासूम बच्चे तो मौके पर ही दम तोड़ चुके थे 15 से ज्यादा बच्चे घायल है दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक इलाज के दौरान एक बच्चे ने वेंटिलेटर पर दम तोड़ दिया बच्चों के घरवालों को खबर की गई कुछ ही देर में घरवाले अस्पताल पहुंच गये एक घायल बच्चे ने बताया है की ड्राइवर बहुत नशे में था खबर के मुताबिक महिन्दर गढ़ के SP हर्ष वर्मा ने कहा हैं ड्राइवर के शराब पीने की सूचना है उसका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा वो नशे में था या नहीं वो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा SP हर्ष वर्मा ने कहा की ड्राइवर ज्यादा स्पीड में बस चला रहा था जिसकी वजह से बस रोड से फिसल गई और पेड़ से जा टकराई।

परिवहन मंत्रालय की Official website के मुताबिक स्कूल बस के document कम्प्लीट नहीं है फिटनेस Certificate expire दिखा रहा है इसके बाद भी स्कूल बस को चला रहा था।
हादसे के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने ट्वीट कर स्कूल बस हादसे पर दुःख जताया।
लेकिन इन सभी के बीच कुछ सवाल भी है-
सरकारी छुट्टी के दिन आखिर स्कूल क्यों खुला था।
फिटनेस Certificate expire होने के बाद भी स्कूल ने संज्ञान क्यों नहीं लिया और न ही ट्रैफिक पुलिस ने कभी इस बस को चेक किया।
ड्राइवर शराब पीकर बस चलाता हैं और स्कूल प्रशासन इस बार से बेखबर है इन सवालों पर जवाब जांच में बाद ही पता चलेगी।
पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।